नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हरियाणा में ' वोट चोरी ' के आरोप के बाद ब्राजील के फोटोग्राफर मैथियस फेरेरो ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि ब्राजील की मॉडल की फोटो लगे वोटर आईडी कार्ड से 22 पर वोट डाले गए। इसके बाद ब्राजील की इस महिला की तस्वीर वायरल हो गई थी। यह फोटो ब्राजील के फोटोग्राफर मैथियस फेरेरो ने ली थी।
ऑनलाइन ट्रोलिंग से परेशान फोटोग्राफरबहरहाल, तस्वीर वायरल होने के बाद मैथियस फेरेर ने ऑनलाइन ट्रोलिंग और उत्पीड़न के कारण अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। फेरेरो ब्राजील के बेलो होरिज़ोंटे शहर के रहने वाले हैं। उन्होंने 2017 में एक महिला की तस्वीर खींची थी और उसकी अनुमति से इसे ऑनलाइन शेयर किया था। यह तस्वीर 'वुमन वियरिंग ब्लू डेनिम जैकेट' शीर्षक से स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट्स 'अनस्प्लैश' और 'पेक्सेल्स' पर अपलोड की गई थी, जहां से इसे कोई भी मुफ्त में डाउनलोड कर सकता था। अब तक यह तस्वीर चार लाख से अधिक बार डाउनलोड की जा चुकी है और कई प्रकाशनों में इस्तेमाल भी हुई है।
राहुल गांधी ने क्या किया था दावा?हालांकि, यह फोटो अचानक राजनीतिक विवाद के केंद्र में आ गई जब राहुल गांधी ने हरियाणा चुनावों में कथित 'वोट चोरी' का आरोप लगाते हुए दावा किया कि एक ही महिला की तस्वीर कई वोटर आईडी कार्ड्स पर इस्तेमाल की गई है। इसके बाद भारत में सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो गई, और कई लोगों ने फेरेरो को ही फोटो वाली महिला समझ लिया गया।
ब्राजील के फोटोग्राफर क्या बोले?ब्राजील की न्यूज़ वेबसाइट Aos Fatos से बात करते हुए फेरेरो ने बताया कि उन्होंने विवाद बढ़ने के बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हटा दिया। उन्होंने कहा, 'उन्होंने सचमुच मेरे सारे अकाउंट हैक कर दिए। बहुत सारे अजीब लोग अजीब बातें लिख रहे थे।' फेरेरो ने बताया कि कई लोगों को यह समझ ही नहीं आया कि यह एक स्टॉक वेबसाइट से ली गई मुफ्त तस्वीर थी, जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता था।
ऑनलाइन ट्रोलिंग से परेशान फोटोग्राफरबहरहाल, तस्वीर वायरल होने के बाद मैथियस फेरेर ने ऑनलाइन ट्रोलिंग और उत्पीड़न के कारण अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। फेरेरो ब्राजील के बेलो होरिज़ोंटे शहर के रहने वाले हैं। उन्होंने 2017 में एक महिला की तस्वीर खींची थी और उसकी अनुमति से इसे ऑनलाइन शेयर किया था। यह तस्वीर 'वुमन वियरिंग ब्लू डेनिम जैकेट' शीर्षक से स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट्स 'अनस्प्लैश' और 'पेक्सेल्स' पर अपलोड की गई थी, जहां से इसे कोई भी मुफ्त में डाउनलोड कर सकता था। अब तक यह तस्वीर चार लाख से अधिक बार डाउनलोड की जा चुकी है और कई प्रकाशनों में इस्तेमाल भी हुई है।
राहुल गांधी ने क्या किया था दावा?हालांकि, यह फोटो अचानक राजनीतिक विवाद के केंद्र में आ गई जब राहुल गांधी ने हरियाणा चुनावों में कथित 'वोट चोरी' का आरोप लगाते हुए दावा किया कि एक ही महिला की तस्वीर कई वोटर आईडी कार्ड्स पर इस्तेमाल की गई है। इसके बाद भारत में सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो गई, और कई लोगों ने फेरेरो को ही फोटो वाली महिला समझ लिया गया।
ब्राजील के फोटोग्राफर क्या बोले?ब्राजील की न्यूज़ वेबसाइट Aos Fatos से बात करते हुए फेरेरो ने बताया कि उन्होंने विवाद बढ़ने के बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हटा दिया। उन्होंने कहा, 'उन्होंने सचमुच मेरे सारे अकाउंट हैक कर दिए। बहुत सारे अजीब लोग अजीब बातें लिख रहे थे।' फेरेरो ने बताया कि कई लोगों को यह समझ ही नहीं आया कि यह एक स्टॉक वेबसाइट से ली गई मुफ्त तस्वीर थी, जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता था।
You may also like

ब्रिटिश अफसरों के स्वागत में लिखा गया था राष्ट्रगान... BJP MP के बयान पर गरमाई सियासत, भड़की कांग्रेस

जब अक्षय संग सगाई पर बोलीं रवीना टंडन- लड़कियां हर हफ्ते बॉयफ्रेंड बदलती और मेरे मन में टूटी इंगेजमेंट अटकी रही

Health Tips- इन खाद्य पदार्थों के सेवन से हड्डियां होती हैं खोखली, जानिए पूरी डिटेल्स

राई केˈ इन टोटकों से चमक सकती है आपकी किस्मत, दूर हो सकते हैं सारे कष्ट﹒

Bigg Boss 19: स्टोर रूम में छिपकर लौटे प्रणित मोरे, फरहाना-कुनिका के उड़े होश, तो मृदुल ने लपककर गले से लगा लिया




