नई दिल्ली: हरियाणा पुलिस को जिस लाखविंदर कुमार की तलाश थी, उसे अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। सीबीआई की मदद से हो रहे इस प्रत्यर्पण में लाखविंदर पर उगाही और हत्या की कोशिश जैसे गंभीर आरोप हैं। उसे कैलिफोर्निया में जून में ही फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने गिरफ्तार किया था। FBI के अनुसार, भारत में उस पर हत्या की कोशिश, उगाही, आपराधिक साजिश और अवैध हथियार इस्तेमाल करने जैसे आरोप हैं।
CBI के ग्लोबल ऑपरेशंस सेंटर (GOC) की मदद से उसे भारत लाया जा रहा है और हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सौंपा जाएगा। यह मामला उन 10 गैंगस्टरों और कुख्यात अपराधियों से जुड़ा है जो विदेश से अपना सिंडिकेट चला रहे हैं और जिन्हें भारत वापस लाने की कोशिश की जा रही है।
FBI सैक्रामेंटो ने 6 जून को सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्होंने लाखविंदर कुमार को स्टॉकटन में पकड़ा है। FBI ने कहा था कि देश भर में FBI की टीमें खतरनाक लोगों को पकड़ने और समुदायों को सुरक्षित रखने के लिए होमलैंड सिक्योरिटी के साथ मिलकर काम कर रही हैं। इस लिस्ट में लाखविंदर लक्खा (कैथल), साहिल रितोली (रोहतक), दिलेर कोटिया (करनाल), सौरभ गडोली (गुरुग्राम), दिनेश गांधी (गुरुग्राम), अमन भैंसवाल (सोनीपत) और सुशील उर्फ शीला (सोनीपत) जैसे नाम शामिल हैं।
विदेशों में छिपे ऐसे भगोड़ों को भारत लाने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए CBI ने 16-17 अक्टूबर को एक दो दिन का सम्मेलन आयोजित किया था। इस सम्मेलन में प्रत्यर्पण और निर्वासन की प्रक्रिया को और तेज करने के तरीकों पर चर्चा हुई। सम्मेलन में CBI के डायरेक्टर प्रवीण सूद ने बताया कि विभिन्न देशों के साथ भारत की 388 प्रत्यर्पण की मांगें अभी भी लंबित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 957 इंटरपोल रेड नोटिस जारी किए गए हैं, जो भगोड़ों की तलाश में मदद करते हैं।
CBI के ग्लोबल ऑपरेशंस सेंटर (GOC) की मदद से उसे भारत लाया जा रहा है और हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सौंपा जाएगा। यह मामला उन 10 गैंगस्टरों और कुख्यात अपराधियों से जुड़ा है जो विदेश से अपना सिंडिकेट चला रहे हैं और जिन्हें भारत वापस लाने की कोशिश की जा रही है।
This week, @FBISacramento, @HSISanFrancisco, and @EROSanFrancisco apprehended Lakhvinder Kumar, who is wanted in India on charges including alleged attempted murder, extortion, criminal conspiracy, and illegal use of firearms, in Stockton. pic.twitter.com/91lzIWspuF
— FBI (@FBI) June 6, 2025
FBI सैक्रामेंटो ने 6 जून को सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्होंने लाखविंदर कुमार को स्टॉकटन में पकड़ा है। FBI ने कहा था कि देश भर में FBI की टीमें खतरनाक लोगों को पकड़ने और समुदायों को सुरक्षित रखने के लिए होमलैंड सिक्योरिटी के साथ मिलकर काम कर रही हैं। इस लिस्ट में लाखविंदर लक्खा (कैथल), साहिल रितोली (रोहतक), दिलेर कोटिया (करनाल), सौरभ गडोली (गुरुग्राम), दिनेश गांधी (गुरुग्राम), अमन भैंसवाल (सोनीपत) और सुशील उर्फ शीला (सोनीपत) जैसे नाम शामिल हैं।
विदेशों में छिपे ऐसे भगोड़ों को भारत लाने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए CBI ने 16-17 अक्टूबर को एक दो दिन का सम्मेलन आयोजित किया था। इस सम्मेलन में प्रत्यर्पण और निर्वासन की प्रक्रिया को और तेज करने के तरीकों पर चर्चा हुई। सम्मेलन में CBI के डायरेक्टर प्रवीण सूद ने बताया कि विभिन्न देशों के साथ भारत की 388 प्रत्यर्पण की मांगें अभी भी लंबित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 957 इंटरपोल रेड नोटिस जारी किए गए हैं, जो भगोड़ों की तलाश में मदद करते हैं।
You may also like

हद नौटंकी है... 'एक दीवाने की दीवानियत' की एंडिंग देख रोने लगी लड़की, वीडियो देख एक ने पूछा- कितने पैसे मिले?

मीराबाईंदर में समुदायिक विवाद पर AIMIM नेता वारिस पठान का दौरा

Chhath Puja 2025: पहली बार कर रहे हैं छठ व्रत? भूलकर भी न करें ये गलतियां, इन बातों का रखें ध्यान

'टीवी-फिल्मों को मिलाकर यूट्यूब तीन गुना ज्यादा देता है पैसे…'परमीत सेठी ब्लॉगिंग से कितना कमाते है?!

Shukraditya Rajyog 2025: शुक्रादित्य राजयोग 3 राशियों को दिलाएगा धन, व्यापार और नौकरी में मिलेगी मदद




