अगली ख़बर
Newszop

Jio यूजर्स को बिलकुल Free मिलेगा 35,100 रुपये का Google AI Pro, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

Send Push
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और गूगल ने एक बड़ी रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है। इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर भारत में आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्‍तेमाल को तेजी से बढ़ाएंगी। इस पार्टनरशिप की सबसे बड़ी खासियत है कि जियो यूजर्स को 18 महीनों के लिए Google AI Pro प्लान का फ्री एक्‍सेस दिया जाएगा। जियो का कहना है कि इस ऑफर की कीमत करीब 35,100 रुपये प्रति यूजर है। जियो ने कहा है कि गूगल एआई प्रो के साथ जियो यूजर्स को Google Gemini 2.5 Pro, लेटेस्ट Nano Banana और Veo 3.1 मॉडल से इमेज और वीडियो बनाने की एक्सपेंडिड लिमिट मिलेगी। इसमें पढ़ाई और रिसर्च के लिए Notebook LM का बढ़ा हुआ एक्सेस, 2 TB क्लाउड स्टोरेज जैसी प्रीमियम सर्विसेज भी शामिल हैं।

18 से 25 साल वालों काे पहले फायदा जियो ने बताया है कि शुरुआत में इस सुविधा को 18 से 25 वर्ष के जियो यूजर्स के लिए लाया जा रहा है। बाद में सभी जियो यूजर्स को इसका एक्सेस मिलेगा। ध्‍यान देने वाली बात है कि कंपनी सिर्फ उन जियो ग्राहकों को यह फ्री एक्‍सेस देने वाली है जिनके पास 5G अनलिमिटेड प्लान्स होंगे।



पार्टनर‍शिप पर क्‍या कहा कंपनी ने इस पार्टनरशिप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारा मकसद 1.45 अरब भारतीयों तक AI सेवाएं पहुंचाने का है। उन्‍होंने कहा कि गूगल जैसे पाटर्नर के साथ मिलकर हम भारत को AI समर्थ बनाना चाहते हैं।

गूगल ने क्‍या कहा इस पार्टनरशिप पर गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि रिलायंस हमारे लिए भारत के डिजिटल भविष्य को साकार करने में एक अहम साझेदार रहा है। अब हम इस सहयोग को AI के युग में ले जा रहे हैं। यह पहल गूगल के एडवांस AI टूल्स को भारत के लोगों, बिजनेसेज और डेवलपर्स तक पहुंचाएगी।



आपको कैसे मिलेगा Google AI Proअगर आप जियो यूजर्स हैं और उम्र 18 से 25 साल के बीच है तो आने वाले दिनों में आपको यह फ्री ऑफर मिल जाएगा। हालांकि इसके लिए आपका मोबाइल प्‍लान अनलिमिटेड 5जी वाला होना चाहिए। कंपनी ने स्‍पष्‍ट किया है कि वह सभी यूजर्स के लिए गूगल एआई प्रो को लेकर आएगी, लेकिन शुरुआत में सिर्फ युवाओं का यह सब्‍सक्र‍िप्‍शन दिया जा रहा है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें