Next Story
Newszop

तेरे कोच को भी जानता हूं... विराट कोहली ने हरप्रीत बरार को 'धमकाया', लाइव मैच में बवाल!

Send Push
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब किंग्स के दिग्गज विराट कोहली ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली इस मैच में ओपनिंग करते हुए अंत तक नाबाद रहे। विराट आरसीबी के लिए 54 गेंद में 73 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया। अपनी बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली पूरे लय में थे। साथ ही उन्हें जब मौका मिला वह तो अपना अग्रेशन दिखाने से भी नहीं चूके। ऐसा ही कुछ पारी में विराट कोहली का हरप्रीत बरार के साथ बैंटर भी था।बता दें कि पंजाब किंग्स के लिए जब हरप्रीत बरार गेंदबाजी कर रहे तो विराट कोहली ने उनसे पंजाबी में कुछ बातचीत की। हालांकि, विराट कोहली ने बरार को यह मजाक में कहा, लेकिन सोशल मीडिया पर अब यह तेजी से वायरल हो रहा है। क्योंकि विराट ने जिस अंदाज में हरप्रीत से बात की उससे देखकर पहली नजर में किसी भी लगेगा कि वह गुस्से में बोल रहे थे। विराट कोहली ने हरप्रीत से क्या कहा?विराट कोहली ने पंजाबी में हरप्रीत बरार से कहा, 'मुझे 20 साल हो गए हैं यहां। मैं तुम्हारे कोच को भी जानता हूं। अब लगता है तुम्हारा हाथ सही हो गया है, तो तेज गेंद फेंक कर स्टंप उड़ा देगा।' हालांकि, हरप्रीत ने विराट कोहली की इस प्रतिक्रिया पर खुद को शांत रखा और ज्यादा कुछ नहीं बोले और फिर से बॉलिंग के लिए अपने छोर पर चले गए। वहीं इस मुकाबले की बात करें तो आरसीबी के खिलाफ पंजाब किंग्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 157 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में आरसीबी की शुरुआत तो कुछ खास नहीं रही, लेकिन विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने मिलकर मैच को एकतरफा बना दिया। विराट के अलावा पडिक्कल ने 35 गेंद में 61 रनों की पारी खेली। इस तरह आरसीबी ने 18.5 ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया।
Loving Newspoint? Download the app now