Next Story
Newszop

मॉर्निंग की ताजा खबर, 1 मई: पाकिस्तान की हवाई घेराबंदी, इंटरनेशनल बॉर्डर पर खाली की चौकियां, जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार... पढ़ें हर बड़े अपडेट्स

Send Push
सुप्रभात...कैसे हैं आप?सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट्स पर।
  • पीएम मोदी आज करेंगे पहले वेव्स शिखर सम्मेलन का उद्घाटन। कई दिग्गज होंगे शामिल।
  • आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर देशभर के अलग-अलग शहरों में मजदूर संगठनों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
image अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1. जाति जनगणना कराएगी नरेंद्र मोदी सरकारकेंद्र की मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए आगामी जनगणना में जातिगत गणना को शामिल करने का फैसला किया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जिसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की। पूरी खबर विस्तार से पढ़ें 2. भारत ने दुश्‍मन के लिए बंद किया अपना एयरस्पेसभारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया है। भारत ने पाकिस्तानी एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस 23 मई 2025 तक बंद कर दिया है। पाकिस्तान पहले से ही ऐसा कर चुका है। इस कदम से पाकिस्तान को आर्थिक नुकसान होगा। पाकिस्तानी एयरलाइंस को अब लंबे रास्तों से जाना होगा। इससे ईंधन की खपत और लागत बढ़ेगी। पूरी खबर विस्तार से पढ़ें image 3. मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाममदर डेयरी के बाद अमूल ने भी दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो 1 मई, 2025 से लागू होगी। कंपनी ने यह फैसला उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण लिया है। इस बढ़ोतरी से अमूल के सभी प्रकार के दूध महंगे हो जाएंगे। इससे आम आदमी पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। पूरी खबर विस्तार से पढ़ें 4. पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर खाली की चौकियांजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की तैयारी के बाद पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है। आतंकी हमले के आठवें दिन जम्मू में इंटरनेशनल बॉर्डर की कुछ पोस्ट खाली दिखीं। इन पर लगे पाकिस्तान झंडे भी गायब है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लए सेना को खुली छूट दी है। पूरी खबर विस्तार से पढ़ें image 5. पंजाब के आगे धोनी की टीम ने घुटने टेक दिएमहेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया है। सैम करन के अर्धशतक के बावजूद सीएसके 190 रन पर सिमट गई। युजवेंद्र चहल की हैट्रिक ने कमाल कर दिया। पूरी खबर विस्तार से पढ़ें image अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें 1. भारत या पाकिस्‍तान... कहां जंग की ज्‍यादा दहशत? 2. एक झटके में साफ किया गुजरात का 'मिनी बांग्लादेश' 3. आदिल बना गाइड, फारूक था मददगार, NIA जांच में खुलासा 4. वे हमारे नागरिक नहीं...पाकिस्तान के इंकार से तेलंगाना में अटके घुसपैठिए 5. पाई-पाई को मोहताज पाकिस्‍तान जंग के लिए कितना तैयार? image अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1. पहलगाम में आतंकियों ने घुटने पर बैठाया, तब याद आ रहे थे हनुमान 2. कीमत चुकानी होगी... पहलगाम आतंकी हमले पर बोले राहुल 3. बीएसएफ का जवान 8वें दिन भी पाकिस्तान की कैद में 4. 24 घंटे के भीतर दूसरी बार पीएम मोदी से मिले आर्मी चीफ 5. पहलगाम हमले के बीच मणिपुर में नई सरकार बनने की सुगबुगाहट image गुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपके सुझाव चाहिए। इसलिए आपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे (selfiewithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...
Loving Newspoint? Download the app now