पटना: राजेंद्र नगर और गुलजारबाग के बीच शराब तस्करों ने गुरुमुखी एक्सप्रेस को चेन पुलिंग करके रोका। जब यात्रियों ने इसका विरोध किया, तो तस्कर उनसे बहस करने लगे। ट्रेन के चलते ही तस्करों ने उस पर पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने CCTV फुटेज में पांच अपराधियों को देखा और मामला दर्ज कर उनकी पहचान करने में जुट गई है। चेन पुलिंग कर रोकी गुरुमुखी ट्रेनजानकारी के अनुसार, राजेंद्र नगर और गुलजारबाग के बीच गाड़ी नंबर 12326 गुरुमुखी एक्सप्रेस में चेन पुलिंग हुई। बताया जा रहा है कि करीब दस लोग उपद्रव करते हुए शराब उतार रहे थे। उन्होंने पत्थरबाजी करके AC बोगी का शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। वहां उन्होंने रेलवे ट्रैक पर शीशे के टुकड़े बिखरे हुए देखे। बार-बार आ रही थी हॉर्न की आवाजआसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि ट्रेन वहां रुकी थी। ट्रेन से बार-बार हॉर्न की आवाज आ रही थी। जब लोग अपने घरों से बाहर निकले, तो उन्होंने देखा कि चार-पांच लोग बैग उतार रहे हैं। यात्री शोर मचा रहे थे कि शराब उतारी जा रही है। ट्रेन खुलते पत्थरबाजीबताया जा रहा है कि जब ट्रेन में सवार यात्रियों ने इसका विरोध किया, तो बैग उतार रहे तस्कर उनसे झगड़ा करने लगे। कुछ देर बाद जैसे ही ट्रेन वहां से खुली, रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ खड़े पांच-पांच लोगों ने उस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस पत्थरबाजी से ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया। सीसीटीवी में दिखे 5 लोगपुलिस को घटनास्थल के पास एक हॉस्टल में लगे CCTV कैमरे का फुटेज मिला। फुटेज में दिखा कि ट्रेन खुलने के बाद पांच लोग ट्रेन पर पत्थर मार रहे हैं। हालांकि, फुटेज में उनके चेहरे साफ नहीं दिख रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। परसा रेलवे स्टेशन पर भी हुई थी पत्थरबाजीबता दें कि 8 अप्रैल की सुबह परसा रेलवे स्टेशन के पास सिपारा गुमटी पर ट्रेन में चेन पुलिंग की गई थी। 15-20 तस्कर शराब की खेप उतार रहे थे। ट्रेन में मौजूद पुलिस बल ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। तस्कर घटनास्थल पर 198 लीटर शराब छोड़कर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। आरपीएफ कर रही मामले की जांचफिलहाल रेलवे पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि वे CCTV फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान करके उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे। पुलिस ने यह भी कहा कि वे रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेंगे ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
You may also like
जस्टिस बीआर गवई बने देश के 52वें CJI, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Video: 'तिरंगे में कितने रंग होते हैं?' मासूम बच्चे ने दिया ऐसा जवाब जिसे जून टीचर भी हो गया इमोशनल, देखें वीडियो
Gold rate Today : सोने-चांदी में सस्ता दौर खत्म; कीमतों ने पकड़ी तेजी, देखें नए भाव
IPL 2025: अहमदाबाद में खेला जा सकता हैं आईपीएल 2025 का फाइनल
King: शाहरुख खान की 'किंग' में हुई बॉलीवुड के इस स्टार अभिनेता की एंट्री, हर काेई चाहता हैं उनके साथ काम करना