लखनऊः इस बार ज्येष्ठ में मंगलवार चार के बजाय पांच होंगे। 13 मई से बड़े मंगल शुरू होंगे। अंतिम मंगल 10 जून को पड़ेगा। इसी दिन ज्येष्ठ पूर्णिमा भी हो जाएगी। हिंदी कैलेंडर के अनुसार 12 मई को वैशाख की पूर्णिमा होगी। उसके दूसरे दिन ज्येष्ठ शुरू होगा। इस बार जेठ का महीना मंगलवार से ही शुरू होगा। अलीगंज स्थित नए हनुमान मंदिर के सेवादार राकेश दीक्षित ने बताया कि 13 मई को पहला बड़ा मंगल होगा। 10 तारीख को पूर्णिमा भी पड़ जाएगी और ज्येष्ठ माह समाप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बड़े मंगलवार को लेकर तैयारियां शुरू हो गई। इन दिनों मंदिर मे रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। अलीगंज स्थित पुराने हनुमान मंदिर के महंत गोपाल दास ने बताया कि मंदिर में सफाई का काम चल रहा है। हनुमान सेतु और बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में भी तैयारियां जोरों पर हैं। कब कब है बड़े मंगल मई: 13, 20 व 27 कोजून: 3 व 10 को भंडारे के लिए 224 लोगों ने करवाया पंजीकरण13 मई से शुरू हो रहे बड़े मंगल पर भंडारा करवाने के लिए रविवार रात तक नगर निगम के आठ जोनों में कुल 224 आयोजकों ने पंजीकरण करवाया। पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाते हुए नगर निगम ने कंट्रोल रूम नंबर 1533, टोल फ्री नंबर और मोबाइल ऐप के जरिए सुविधा उपलब्ध करवाई है। पंजीकरण आयोजन से 24 घंटे पहले तक किया जा सकता है। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, पंजीकरण से जलकल विभाग को पेयजल की बेहतर व्यवस्था करने में मदद मिलेगी। साथ ही भंडारे के बाद सफाई और कचरा प्रबंधन के लिए नगर निगम की टीमें भी मौके पर मौजूद रहेंगी।
You may also like
एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही छात्राओं को बड़ी सौगात! 11वीं से पीएचडी तक मिलेगी प्रोत्साहन राशि, इस दिन तक करे आवेदन
ICC Test Ranking: कभी भी नहीं टूटेगा रवीन्द्र जडेजा का ये विश्व रिकॉर्ड?
लखनऊ में चलती बस में आग लगने से 5 की जिंदा जलकर मौत, बिहार से दिल्ली जा रही थी स्लीपर बस
सीजफायर के बाद भी सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं! भरतपुर में लगाए जाएंगे इलेक्ट्रिक सायरन, कंट्रोल रूम की तैयारी शुर
ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, पिछड़े वर्गों को उच्च शिक्षा में 11.25% आरक्षण, मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज रहेंगे बाहर