दमोह: सांप को भूख लगी हो तो वह चूहे, मेंढ़क या अन्य छोटे जीवों का शिकार करता है, लेकिन एक जब एक बड़े कोबरा नाग को भूख लगी तो उसने वहां मौजूद दूसरे सांप का शिकार कर निगल लिया। यह दृश्य देख वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। रेस्क्यू के दौरान जब सर्पमित्र ने कोबरा को उल्टा लटकाया तो उसने खाया सांप उगल दिया।
मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कोबरा सांप भूख् लगने पर वहां मौजूद दूसरे सांप को ही जिंदा निगल गया। रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना हटा ब्लॉक के मड़ियादो कस्बे में देखने को मिली, जहां एक घर में घुसे कोबरा को जब रेस्क्यू किया गया, तो उसने निगले हुए सांप को उगल दिया। यह खौफनाक नजारा देखकर मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए।
कोबरा सांप दूसरे सांप को निकल रहा था
जानकारी अनुसार मड़ियादो के महावीरन मुहल्ले में रहने वाले हाकम सिंह के घर में दो बड़े सांप घुस गए थे। परिवार के लोगों ने जब करीब पांच फीट लंबे कोबरा सांप को देखा तो वे बुरी तरह सहम गए। भयंकर कोबरा ने धीरे—धीरे कर लोगों की आंखों के सामने ही दूसरे सांप को पूरा निगल लिया था।
कोबरा को दुम से उल्टा लटकाया तो उगल दिया मृत सांप
घर में कोबरा होने की सूचना स्नेक कैचर नवीन खान को दी गई थी। नवीन मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान उन्होंने कोबरा नाग को पूछ से पकड़कर उल्टा किया तो उसने अपने मुंह से धीरे—धीरे कर निगले हुए दूसरे सांप को उगलना शुरू कर दिया। यह नाजरा जिसने भी देखा हैरत में पड़ गया। सांप उगलने के बाद कोबरा काफी आक्रामक हो गया और गुस्से से जोर-जोर से फुफकारने लगा।
सर्पमित्र बोले-पहली बार देखा सांप ने सांप निगला
सर्प मित्र नवीन खान ने बताया कि यह उनके रेस्क्यू करियर का पहला ऐसा मामला है। उन्होंने बताया कि, अभी तक मैंने रेस्क्यू के दौरान सांपों को मेढ़क, चूहे आदि निगले हुए कई बार देखा है, लेकिन किसी कोबरा सांप द्वारा सांप को निगलने की यह पहली घटना है, जो मैंने देखी है।
ग्रामीणों की लापरवाही, फटी बोरी देने से बाहर निकला सांप
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ग्रामीणों की एक बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली। सर्प विशेषज्ञ नवीन खान ने जब कोबरा को पकड़कर बोरी में डाला, तो ग्रामीणों ने उन्हें एक फटी बोरी दे दी थी। जैसे ही नवीन सांप को बोरी में डालकर रस्सी ढूंढने लगे, सांप फटी बोरी से बाहर निकल आया। गनीमत रही कि सांप ने किसी को डसा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कोबरा सांप भूख् लगने पर वहां मौजूद दूसरे सांप को ही जिंदा निगल गया। रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना हटा ब्लॉक के मड़ियादो कस्बे में देखने को मिली, जहां एक घर में घुसे कोबरा को जब रेस्क्यू किया गया, तो उसने निगले हुए सांप को उगल दिया। यह खौफनाक नजारा देखकर मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए।
कोबरा सांप दूसरे सांप को निकल रहा था
जानकारी अनुसार मड़ियादो के महावीरन मुहल्ले में रहने वाले हाकम सिंह के घर में दो बड़े सांप घुस गए थे। परिवार के लोगों ने जब करीब पांच फीट लंबे कोबरा सांप को देखा तो वे बुरी तरह सहम गए। भयंकर कोबरा ने धीरे—धीरे कर लोगों की आंखों के सामने ही दूसरे सांप को पूरा निगल लिया था।
कोबरा को दुम से उल्टा लटकाया तो उगल दिया मृत सांप
घर में कोबरा होने की सूचना स्नेक कैचर नवीन खान को दी गई थी। नवीन मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान उन्होंने कोबरा नाग को पूछ से पकड़कर उल्टा किया तो उसने अपने मुंह से धीरे—धीरे कर निगले हुए दूसरे सांप को उगलना शुरू कर दिया। यह नाजरा जिसने भी देखा हैरत में पड़ गया। सांप उगलने के बाद कोबरा काफी आक्रामक हो गया और गुस्से से जोर-जोर से फुफकारने लगा।
सर्पमित्र बोले-पहली बार देखा सांप ने सांप निगला
सर्प मित्र नवीन खान ने बताया कि यह उनके रेस्क्यू करियर का पहला ऐसा मामला है। उन्होंने बताया कि, अभी तक मैंने रेस्क्यू के दौरान सांपों को मेढ़क, चूहे आदि निगले हुए कई बार देखा है, लेकिन किसी कोबरा सांप द्वारा सांप को निगलने की यह पहली घटना है, जो मैंने देखी है।
ग्रामीणों की लापरवाही, फटी बोरी देने से बाहर निकला सांप
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ग्रामीणों की एक बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली। सर्प विशेषज्ञ नवीन खान ने जब कोबरा को पकड़कर बोरी में डाला, तो ग्रामीणों ने उन्हें एक फटी बोरी दे दी थी। जैसे ही नवीन सांप को बोरी में डालकर रस्सी ढूंढने लगे, सांप फटी बोरी से बाहर निकल आया। गनीमत रही कि सांप ने किसी को डसा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
You may also like

कोकीन, हेरोइन और गांजा 100 KG से ज्यादा का ड्रग्स, दिल्ली-NCR में 108 करोड़ का माल बरामद, 26 विदेशी गिरफ्तार

हल्की सी गेंद हिली नहीं कि शुभमन गिल लौट गए पवेलियन, ऑस्ट्रेलिया में क्यों नहीं खेल पा रहे इंग्लैंड वाली पारी?

Stress Control: चेतावनी! आधी रात तक नींद नहीं आती, रोज़ जागते रहते है? तो इस गंभीर बीमारी का है ख़तरा

सुपारी किलिंग..13 केस और सोशल मीडिया पर भौकाल, कौन है गैंगस्टर कुकू पहाड़िया, जिसे दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा

मुकेश अंबानी की रिलायंस ने बनाई नई कंपनी, जकरबर्ग का मिला साथ, जानिए क्या होगा बिजनेस




