अपराध की दुनिया बड़ी रोमांचक है। कुछ क्राइम ऐसे होते हैं, जिसमें अपराधी को पकड़ना आसान होता है, लेकिन कुछ बिल्कुल उलझे हुए। जब बात ऐसे ही उलझे हुए केसेज की आती है, तो जरूरत पड़ती है ‘मिस्त्री’ की। वह एक ऐसा जासूस है, जो थोड़ा अजीब है, अलबेला है। काम करने का उसका तरीका भी सबसे जुदा है। अपराध की दुनिया में ऐसे ही गड़बड़झाले में कॉमेडी का अनोखा मेल लेकर आ रही है एक नई वेब सीरीज 'मिस्त्री', जिसमें राम कपूर लीड रोल में हैं। 'मिस्त्री' का टीजर रिलीज हो गया है और यह वाकई में मजेदार है।इस नई वेब सीरीज में अरमान मिस्त्री के लीड रोल में राम कपूर हैं, जबकि उनके साथ मोना सिंह, शिखा तलसानिया और क्षितिज दाते भी अहम भूमिकाओं में हैं। मोना सिंह सीरीज में एक निडर बौर बेबाक एसीपी सेहमत सिद्दीकी का रोल प्ले कर रही हैं। 'मिस्त्री' का मजेदार टीजर मेकर्स ने 46 सेकेंड का जो टीजर रिलीज किया है वह रोमांच भी पैदा करता है और गुदगुदाता भी है। हमारी मुलाकात अरमान मिस्त्री से होती है। उसका दिमाग तेज है, लेकिन अंदाज अजीब है। उसकी हरकतें आपको हंसाती हैं। ऐसा लगता है कि वह 'नॉर्मल' नहीं है। लेकिन कहानी बताती है कि यही उसकी खासियत है। अमेरिकी वेब सीरीज 'मॉन्क' का इंडियन वर्जन है 'मिस्त्री''मिस्त्री' असल में कई अवॉर्ड जीत चुके अमेरिकी वेब सीरीज 'मॉन्क' (Monk) का इंडियन वर्जन है। इसे बानिजय एशिया ने यूनिवर्सल इंटरनेशनल स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। वेब सीरीज का डायरेक्शन ऋषभ सेठ ने किया है। वह हमें एक ऐसी दुनिया में में ले जाने का दावा करते हैं, जहां हर अपराध पेचदीा है। 'मिस्त्री' वेब सीरीज OTT रिलीज: कब और कहां देखेंराम कपूर और मोना सिंह की यह वेब सीरीज अगले महीने 27 June से ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar पर स्ट्रीम होगी। ऋषभ सेठ बोले- यह रोचक है, मजेदार है और दिलचस्प भी वेब सीरीज के डायरेक्टर ऋषभ सेठ कहते हैं, 'मिस्त्री, मेरे लिए एक बहुत ही अलग और संतोषजनक अनुभव रहा। इस प्रोजेक्ट से जुड़ते ही मैं इसके भीतर उतर जाना चाहता था, क्योंकि इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है और अरमान मिस्त्री जैसा किरदार तो उससे भी ज्यादा रोचक है। राम कपूर ने इस किरदार और हमारे विजन को साकार करने का काम किया है। मोना, शिखा और क्षितिज जैसे कलाकारों ने कहानी को और गहराई दी है।' राम कपूर ने कहा- मैं अब तक के सबसे अलग रोल में हूंशो में अरमान मिस्त्री की भूमिका निभा रहे राम कपूर ने कहा, 'अरमान मिस्त्री मेरे अब तक निभाए किसी भी किरदार से बिल्कुल अलग है। सीरीज की शूटिंग का अनुभव मजेदार रहा। मैं इस किरदार की हर परत, उसकी अजीब बातें, उसकी होशियारी और उसकी कमजोरियों को करीब से समझ पाया। यह किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं बेहद खुश हूं कि यह पर्दे पर फैंस मुझे एक अलग रूप में देखेंगे।'
You may also like
IPL 2025: जितेश शर्मा की धमाकेदार पारी रही लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का प्ले ऑफ द डे
हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है जालौन में मनाया जाने वाला उर्स, 84 वर्षों से होता आ रहा है आयोजन
शिवपुरीः पुणे से नेपाल बॉर्डर जा रहे यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत और 35 घायल
गुनाः नौतपा की दोपहर में बरसे बादल, उमस ने बढ़ाई बेचैनी
Cloudflare का 2024 का वार्षिक रिपोर्ट: इंटरनेट के प्रमुख रुझान