रायपुर: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले केस में एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई हुई है। शनिवार सुबह एसीबी और ईओडब्यू (ACB-EOW) की टीमों ने पांच जिलों में कार्रवाई की है। टीम ने शराब घोटाले में सुकमा, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, अंबिकापुर और रायपुर में एक साथ छापेमारी की। टीम ने 5 जिलों के करीब 15 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि जिन ठिकानों पर कार्रवाई हो रही है वह सभी ठिकाने पूर्व मंत्री कवासी लखमा से जुड़े लोगों के हैं। कई ठिकानों पर छापेमारीरायपुर के देवेंद्र नगर के शहीद हेमू कलाणी वार्ड स्थित जी नागेश्वर राव और जी श्रीनिवास राव के घर भी छापा पड़ा है। जी नागेश्वर कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। छापेमारी के दौरान टीम कई दस्तावेज और डिजिटल सबूत अपने साथ ले गई है। श्रीनिवास कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी थे। नागेश्वर राव कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के करीबी हैं। सुबह 2 गाड़ियों में करीब 8-10 अधिकारियों ने दबिश दी। कई नेताओं के ठिकानों पर भी छापादंतेवाड़ा में कांग्रेस नेता राजकुमार तामो के घर भी रेड पड़ी है। राजकुमार तामो को कवासी लखमा का करीबी माना जाता है। सुकमा जिले में 4 स्थानों पर छापेमारी हुई है। इसमें जिला मुख्यालय के 3 और तोंगपाल के 1 स्थान पर कार्रवाई जारी है। इनमें हार्डवेयर और पेट्रोल पंप कारोबारी भी शामिल हैं। ये सभी व्यक्ति भी कवासी लखमा के नजदीकी बताए जा रहे हैं। अंबिकापुर में भी कार्रवाईटीम ने अंबिकापुर में भी कार्रवाई की गई है। यहां एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने कपड़ा व्यवसाय से जुड़ी फर्म धजाराम-विनोद कुमार के संचालकों के ठिकानों पर छापा मारा है। इसेक अलावा कई अधिकारियों के यहां भी छापेमारी हुई है। जेल में हैं कवासी लखमाछत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री कवासी लखमा शराब घोटाले के मामले में जेल में हैं। वह भूपेश बघेल की सरकार में आबकारी विभाग के मंत्री थे। भूपेश बघेल के कार्यकाल में ही शराब घोटाला सामने आया था।
You may also like
नेतन्याहू से नाराज़गी या कोई और वजह, ट्रंप मध्य पूर्व जाकर भी इसराइल क्यों नहीं गए
ट्रंप ने एपल से कहा भारत छोड़ो लेकिन क्या अपने पैर जमा चुकी कंपनी ऐसा कर पायेगी
JEE Advanced 2025 परीक्षा कल से! एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले ज़रूर पढ़ें ये जरूरी गाइडलाइंस, नहीं तो हो सकती है बड़ी परेशानी
अगर आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने किया क्वालीफाई तो मैं भी स्टेडियम में रहूंगा: एबी डी विलियर्स
सफेद जर्सी से भरा चिन्नास्वामी स्टेडियम... विराट कोहली को फैंस का ट्रिब्यूट, क्या है पीछे की कहानी?