ChatGPT Made Blunder: ऑफिस में काम करने वाले लोगों के लिए OpenAI का चैटबॉट ChatGPT बेहद यूजफुल साबित हो रहा है। लोग इससे अपने मेल लिखवा रहे हैं, प्रेजेंटेशन का कंटेंट तैयार करवा रहे हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि ChatGPT द्वारा दी गई हर जानकारी सही और सच है। कई बार ChatGPT ऐसे जवाब भी देता है जो आपको गुमराह कर सकते हैं या पूरी तरह गलत हैं। हाल ही में एक लड़की ने ChatGPT यूज किया और उसकी नौकरी खतरे में पड़ गई। चलिए, जान लेते हैं कि पूरा वाकया क्या है?
ChatGPT से करवाया अपना कामदरअसल, एक शख्स ने रेडिट पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें लड़के ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड मार्केटिंग और कस्टमर सर्वे का काम करती है. उसने अपने सर्वे के सवाल ड्राफ्ट करने के लिए ChatGPT का यूज किया था। इसके बाद लड़की ने एनालिसिस के लिए भी AI चैटबॉट की ही मदद ली। उसने ChatGPT पर एक्सेल फाइल्स अपलोड कर दी थीं, फिर AI द्वारा दिए गए आउटपुट डाउनलोड किए और रिजल्ट को हाइयर अथॉरिटी के सामने पेश कर दिया।
ChatGPT ने गलत कैलकुलेशन दीलेकिन दिक्कत तब शुरू हुई, जब लड़की ने एक क्लाइंट को प्रेजेंटेशन दी। इसमें Pearson’s correlation coefficient का इस्तेमाल करके कैलकुलेशन हुई थी। लेकिन इस कैलकुलेशन में गड़बड़ थी। सर्वे में टेक्स्ट बेस्ड रिएक्शन शामिल थे, जिन्हें पांच बकेट्स में कैटगराइज किया गया। कैलकुलेशन थी और क्लाइंट को यह बात समझ आ गई। नतीजा ये रहा कि लड़की की नौकरी खतरे में पड़ गई।
रेडिट यूजर्स ने ये रिएक्शन दिएलड़की के बॉयफ्रेंड ने पूरा वाकया रेडित पर साझा करते हुए पूछा कि लड़की की नौकरी बचाने के लिए क्या किया जा सकता? इसके जवाब में एक रेडिट यूजर ने कहा कि आप ये बहाना लगा सकते है कि आप placeholder डेटा का उपयोग कर रहे थे और गलती से यह क्लाइंट को भेजे गए वर्जन में अटैक हो गया। दूसरे यूजर ने गलती स्वीकार करने की बात कहते हुए कहा कि सच को स्वीकार करें, परिणाम का सामना करें। आप सबक सीखें कि ChatGPT भी गलतियां कर सकता है और इसके द्वारा दी गई जानकारी को जांच लेना चाहिए।
वकील को भी AI से हुआ था नुकसानहाल ही में ऐसा मामला ऑस्ट्रेलिया में सामने आया, जब एक वकील को AI ने गलत जानकारी दे दी और वकील ने इसे कोर्ट में पेश कर दिया था। जज ने जानकारी जांची तो वह गलत थी, जिसके बाद वकील को दंडित किया गया, उस पर मुकदमा चलाया गया।
ChatGPT से करवाया अपना कामदरअसल, एक शख्स ने रेडिट पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें लड़के ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड मार्केटिंग और कस्टमर सर्वे का काम करती है. उसने अपने सर्वे के सवाल ड्राफ्ट करने के लिए ChatGPT का यूज किया था। इसके बाद लड़की ने एनालिसिस के लिए भी AI चैटबॉट की ही मदद ली। उसने ChatGPT पर एक्सेल फाइल्स अपलोड कर दी थीं, फिर AI द्वारा दिए गए आउटपुट डाउनलोड किए और रिजल्ट को हाइयर अथॉरिटी के सामने पेश कर दिया।
ChatGPT ने गलत कैलकुलेशन दीलेकिन दिक्कत तब शुरू हुई, जब लड़की ने एक क्लाइंट को प्रेजेंटेशन दी। इसमें Pearson’s correlation coefficient का इस्तेमाल करके कैलकुलेशन हुई थी। लेकिन इस कैलकुलेशन में गड़बड़ थी। सर्वे में टेक्स्ट बेस्ड रिएक्शन शामिल थे, जिन्हें पांच बकेट्स में कैटगराइज किया गया। कैलकुलेशन थी और क्लाइंट को यह बात समझ आ गई। नतीजा ये रहा कि लड़की की नौकरी खतरे में पड़ गई।
रेडिट यूजर्स ने ये रिएक्शन दिएलड़की के बॉयफ्रेंड ने पूरा वाकया रेडित पर साझा करते हुए पूछा कि लड़की की नौकरी बचाने के लिए क्या किया जा सकता? इसके जवाब में एक रेडिट यूजर ने कहा कि आप ये बहाना लगा सकते है कि आप placeholder डेटा का उपयोग कर रहे थे और गलती से यह क्लाइंट को भेजे गए वर्जन में अटैक हो गया। दूसरे यूजर ने गलती स्वीकार करने की बात कहते हुए कहा कि सच को स्वीकार करें, परिणाम का सामना करें। आप सबक सीखें कि ChatGPT भी गलतियां कर सकता है और इसके द्वारा दी गई जानकारी को जांच लेना चाहिए।
वकील को भी AI से हुआ था नुकसानहाल ही में ऐसा मामला ऑस्ट्रेलिया में सामने आया, जब एक वकील को AI ने गलत जानकारी दे दी और वकील ने इसे कोर्ट में पेश कर दिया था। जज ने जानकारी जांची तो वह गलत थी, जिसके बाद वकील को दंडित किया गया, उस पर मुकदमा चलाया गया।
You may also like
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने लॉन्च किया 'कैंपस टैंक', केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने की सराहना
दुर्ग में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 'री-एजेंट प्रोक्योरमेंट घोटाले' में शशांक चोपड़ा पर शिकंजा
लव जिहाद प्रकरण : पुलिस नहीं कर रही पीड़ितों की सुनवाई, वीएचपी से लगाई मदद की गुहार
ईशा गुप्ता ने पूरी की 'धमाल 4' की शूटिंग, अजय देवगन के साथ तीसरी बार आएंगी नजर
भारत का खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र वित्त वर्ष 2026 तक 7 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ 535 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा