अगली ख़बर
Newszop

NDA Success Story: हवलदार थे पिता, सेना ऑफिसर बनेगा बेटा, 18 की उम्र में UPSC NDA में पाई 1st रैंक

Send Push
NDA Success Story: सेना की वर्दी का जुनून ही ऐसा है! पिता को सेना की वर्दी में देखते-देखते इमोन घोष ने ठान लिया था कि एक वह भी भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा करेगा। हुआ भी वैसा ही, मजह 18 साल के इमोन घोष ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA)-2 एग्जाम 2024 ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की। इमोन घोष की सक्सेस स्टोरी उन युवाओं को मोटिवेट कर सकती है, जो सेना में जाना चाहते हैं।
सेना में हवलदार थे पिता image

एनडीए एग्जाम संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित किया जाता है। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के इमोन घोष के पिता उज्जवल घोष सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। उनकी मां गार्गी घोष एक गृहिणी हैं। अपने पिता को वर्दी में देखकर इमोन ने छोटी उम्र से ही खुद वर्दी पहनने का सपना देखा था।(फोटो सोर्स- instagram/national.defence.academy)


UPSC NDA Success Story of Imon Ghosh (1).कई सैनिक स्कूलों से की पढ़ाई image

पिता के ट्रांसफर की वजह से इमोन अलग-अलग सैनिक स्कूलों में पढ़े हैं। इमोन ने हरियाणा के सैनिक स्कूल कुंजपुरा से भी पढ़ाई की है। इसके बाद 8वीं क्लास में राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC) देहरादून में दाखिला लिया। यहीं पर इमोन ने सेना अधिकारी बनने का सपना देखना शुरू किया, उन्हें लगा कि उनका सपना सच हो सकता है।(फोटो सोर्स-X/PRODefDehradun)


UPSC NDA में रैंक-1 हासिल की image

कल्पना कीजिए कि अगर कोई बेटा उसी सेना में अधिकारी बन जाए जहां पिता कभी हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, तो कितना गर्व होगा। इमोन के पिता उज्जल घोष के लिए इमोन की सफलता किसी मैडल से कम नहीं रही होगी। इमोन ने एनडीए 2024 परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक-1 हासिल की है।

(फोटो सोर्स-X/PRODefDehradun)


वायु सेना में जाने का सपना image

इमोन वायु सेना में जाना चाहते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है, 'मैं वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर शामिल होना चाहता हूं। बचपन से मैं लड़ाकू विमानों को देखकर रोमांच महसूस होता रहा है। मैं उन्हें उड़ाने का सपना देखता हूं।'

(फोटो सोर्स- instagram/national.defence.academy)


पिता से मिली प्रेरणा image

इमोन कहते हैं, 'मेरे पिता मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। उनके अनुशासित जीवन, कड़ी मेहनत और अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी ने मुझे डिफेंस में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। मेरी परीक्षा अच्छी रही, लेकिन मुझे इस रैंक की उम्मीद नहीं थी। अपनी भावनाओं को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।'



इमोन एक अच्छे डिबेटर हैं, आर्ट्स में उनकी गहरी रुचि है और उन्हें हर तरह के खेल खेलना पसंद हैं। घर पर रहते हुए, वह अपना समय गिटार बजाने में बिताते हैं।

(फोटो सोर्स-X/PRODefDehradun)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें