बहराइच: बहराइच में 15 दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर भेड़िए ने अटैक करके दहशत बढ़ा दी है। इस बार आदमखोर भेड़िए ने मां के साथ सो रही ढेड़ वर्षीय बच्ची को अपना निशाना बनाया। बच्ची की तलाश में गांववालों को गन्ने के खेत से बच्ची के शरीर के टुकड़े मिले हैं। इस दिल दहलाने वाली घटना से गांववालों में नाराजगी बढ़ रही है।
रविवार को करीब सुबह 5 बजे भेड़िये ने फखरपुर ग्राम पंचायत के कंदौली गोरछहनपुरवा निवासी राकेश के घर में हमला किया। भेड़िया आंगन में मां के साथ सो रही डेढ़ साल की शानवी को दबोच ले गया। जब मां ने बच्ची की आवाज नहीं सुनी तो वह बाहर निकली।
उसने पास के गन्ने के खेत में हलचल देखी। पास ही भेड़िए के पैरों के निशान थे। जब यह जानकारी गांवालों को हुई तो वे बच्ची को तलाश करने के लिए खेत में घुसे वहां मांस के टुकड़े मिले। परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस पूरी घटना के बाद वन विभाग की टीम भेड़ियों को तलाख्श कर रही है। वन विभाग के रेंजर ने बताया कि ड्रोन की मदद ली जा रही है। घर से महज 200 मीटर की दूरी पर मांस के टुकडे़ मिले हैं। खून के भी धब्बे नजर आए हैं। जो भी वन्यजीव है उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
रविवार को करीब सुबह 5 बजे भेड़िये ने फखरपुर ग्राम पंचायत के कंदौली गोरछहनपुरवा निवासी राकेश के घर में हमला किया। भेड़िया आंगन में मां के साथ सो रही डेढ़ साल की शानवी को दबोच ले गया। जब मां ने बच्ची की आवाज नहीं सुनी तो वह बाहर निकली।
उसने पास के गन्ने के खेत में हलचल देखी। पास ही भेड़िए के पैरों के निशान थे। जब यह जानकारी गांवालों को हुई तो वे बच्ची को तलाश करने के लिए खेत में घुसे वहां मांस के टुकड़े मिले। परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस पूरी घटना के बाद वन विभाग की टीम भेड़ियों को तलाख्श कर रही है। वन विभाग के रेंजर ने बताया कि ड्रोन की मदद ली जा रही है। घर से महज 200 मीटर की दूरी पर मांस के टुकडे़ मिले हैं। खून के भी धब्बे नजर आए हैं। जो भी वन्यजीव है उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
You may also like

Zepto का बड़ा धमाका, हटाए सभी एक्स्ट्रा चार्ज, अब इतने रुपये का सामान ऑर्डर करने पर नहीं लेगा डिलीवरी फीस

Vaikuntha Chaturdashi Puja Vidhi : शुभ फल पाने के लिए करें बैकुंठ चतुर्दशी की पूजा इस विधि से, जानें तारीख और मुहूर्त

पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक पर घर के बाहर हमला, आरोपित गिरफ्तार

हरिदेबपुर में दिनदहाड़े महिला को गोली मारकर फरार बदमाश

Weather Update: राजस्थान में आज से फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में बारिश का अलर्ट, गुलाबी सर्दी दिखाएगी असर




