जहां गौहर खान 'बिग बॉस 7' की विनर रही थीं, वहीं साजिद खान इसके 16वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। पर कभी दोनों रिलेशनशिप में थे। आज गौहर खान हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं और मां हैं, वहीं साजिद खान सिंगल लाइफ जी रहे हैं। लेकिन कभी गौहर खान और साजिद खान की सगाई हुई थी, और शादी होने वाली थी। पर बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। साजिद ने एक बार एक इंटरव्यू में गौहर संग टूटे रिश्ते पर बात की थी, और ब्रेकअप की वजह बताई थी।साजिद खान ने दूरदर्शन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह और गौहर खान एक साल तक रिलेशनशिप में रहे। उन दोनों की सगाई भी हुई थी, जिसे मीडिया ने कवर किया था। साजिद ने ब्रेकअप के लिए अपनी गलतियों को जिम्मेदार ठहराया था। साजिद खान बोले थे- हम एक साल तक साथ रहेसाजिद खान ने कहा था, 'हम एक साल तक साथ रहे। वह (गौहर खान) एक प्यारी लड़की है। मैं किसी शो में सार्वजनिक रूप से नाम लेना पसंद नहीं करता, लेकिन यह ठीक है क्योंकि दुनिया इसके बारे में जानती है। हमारी सगाई को मीडिया ने भी कवर किया था।' 'मैं झूठ बोल रहा था, हर लड़की को विल यू मैरी मी बोल रहा था'साजिद ने आगे कहा था, 'मेरा कैरेक्टर बहुत ढीला था। मैं बहुत लड़कियों के साथ बाहर घूम रहा था, उन्हें झूठ बोल रहा था। कभी कुछ ऐसी बदतमीजी नहीं की, लेकिन हर लड़की को 'आई लव यू' और 'विल यू मैरी मी?' बोलता था। अब तक मेरी कोई 350 शादी होनी चाहिए थी, लेकिन नहीं हुई। मुझे यकीन है कि मैं जितनी भी लड़कियों के साथ जिंदगी में था, कहीं ना कहीं वो मुझे थोड़ी मिस भी कर रही होगी और थोड़ी गाली भी देती होंगी।' गौहर खान के अफेयर, ब्रेकअप और शादीसाजिद खान ने सगाई टूटने के बाद गौहर खान ने रियलिटी टीवी शो की दुनिया में कदम रखा और 'बिग बॉस 7' के जरिए घर-घर में मशहूर हो गईं। शो में रहने के दौरान उन्हें को-कंटेस्टेंट कुशाल टंडन से प्यार हो गया और दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी। हालांकि, शो के बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया। बाद में गौहर को ज़ैद दरबार से प्यार हो गया, जिनसे उन्होंने 2020 में शादी की और उनका एक बेटा जेहान है। अब गौहर दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं।
You may also like
आधार में बदलाव होने हैं? तो झटपट फ्री में करवा लें! डेडलाइन आ रही है, फिर मौका नहीं मिलेगा
हादसे में अपाहिज हो गया पति तो उसकी जवान बीवी को देख बिगड़ गई चाचा ससुर की नियत, बोला- आओ अकेले में प्यार करते हैं
चार भारतीय टीमें इंग्लैंड दौरे पर, जानें स्क्वाड और मैच की तारीखें
'अर्द्धचक्रासन' आसन एक फायदे अनेक , पीठ दर्द से लेकर वजन घटाने तक में कारगर
अचार की दुकान बंद कर रहे दो भाइयों पर बदमाशों की फायरिंग, एक घायल