ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपनी बीमारी को मात देते हुए खूब काम कर रही हैं। वो इन दिनों कलर्स चैनल के शो 'पति पत्नी और पंगा' में अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ नजर आ रही हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पपाराजी ने गलती से उन्हें 'रुबीना दिलैक' कह दिया। इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन चर्चा में है।
'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर जाने से पहले हिना खान पपाराजी को पोज देती दिखीं। तभी एक मजेदार पल सामने आया। वीडियो में एक पपाराजी ने गलती से उन्हें रुबीना दिलैक कहकर पुकारा।
'मार पड़ेगी आज'
ये सुनकर हिना खान नाराज नहीं हुईं, बल्कि अपना संयम बनाए रखा और कैमरों की तरफ मुस्कुराते हुए पोज देती रहीं। उनकी ये सहजता फैंस को भा रही है। हालांकि, एक पपाराजी को तुरंत गलती का एहसास हुआ और उसने मजाक में कहा, 'मार पड़ेगी आज।'
हिना और रुबीना की दोस्ती
सेट पर काम करते हुए हिना और रुबीना दोस्त बन चुके हैं। रुबीना ने बताया था कि हिना को जब उन्हें मैसेज भेजना होता है तो वो टाइप नहीं करती हैं, बल्कि एक लेटर लिखकर उसकी फोटो भेजती हैं। ये एक प्यार भरा जेस्चर है। इसे हमेशा याद रख सकेंगे।
शो में नजर आए ये सितारे
'पति पत्नी और पंगा' की बात करें तो इसमें हिना और रॉकी के अलावा सुदेश लहरी और ममता लहरी, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी और अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय शामिल हैं। ये शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होता है।
'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर जाने से पहले हिना खान पपाराजी को पोज देती दिखीं। तभी एक मजेदार पल सामने आया। वीडियो में एक पपाराजी ने गलती से उन्हें रुबीना दिलैक कहकर पुकारा।
'मार पड़ेगी आज'
ये सुनकर हिना खान नाराज नहीं हुईं, बल्कि अपना संयम बनाए रखा और कैमरों की तरफ मुस्कुराते हुए पोज देती रहीं। उनकी ये सहजता फैंस को भा रही है। हालांकि, एक पपाराजी को तुरंत गलती का एहसास हुआ और उसने मजाक में कहा, 'मार पड़ेगी आज।'
हिना और रुबीना की दोस्ती
सेट पर काम करते हुए हिना और रुबीना दोस्त बन चुके हैं। रुबीना ने बताया था कि हिना को जब उन्हें मैसेज भेजना होता है तो वो टाइप नहीं करती हैं, बल्कि एक लेटर लिखकर उसकी फोटो भेजती हैं। ये एक प्यार भरा जेस्चर है। इसे हमेशा याद रख सकेंगे।
शो में नजर आए ये सितारे
'पति पत्नी और पंगा' की बात करें तो इसमें हिना और रॉकी के अलावा सुदेश लहरी और ममता लहरी, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी और अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय शामिल हैं। ये शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होता है।
You may also like

UPSC की तर्ज पर नया भर्ती सिस्टम ला रही है एमपी सरकार, कई नौकरियों के लिए होगा एक एग्जाम

एयर इंडिया के संचालन में कोई गड़बड़ी नहीं, अहमबाद विमान हादसे की रिपोर्ट पर बोले एयर इंडिया के सीआईओ

हाइवे पर मछलियों का तालाब कैसे बन गया? बर्तन-बोरा लेकर टूट पड़े कनपुरिये, लूट के बीच लगा लंबा जाम

अयोध्या राम मंदिर: 3000 करोड़ रुपये मिला दान, 1500 करोड़ रुपये हुए खर्च, ट्रस्ट ने बता दी भविष्य की योजनाएं

सेमीफाइनल: कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट का यादगार शतक, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 320 रन का लक्ष्य




