अगली ख़बर
Newszop

6 महीने में ही लौट रहा है मसालेदार 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3'! जानिए कब होगा शुरू और कौन- कौन होंगे कंटेस्टेंट्स

Send Push
पॉप्युलर कुकिंक कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स' का तीसरा सीजन जल्द ही कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर लौट रहा है। इसकी आधिकारिक घोषणा चैनल की तरफ से एक प्रोमो जारी करके की गई है। और ये अब एक बड़े शो को रिप्लेस करेगा। जुलाई के अंत में ही इसका फिनाले हुआ था और करण कंद्रा-एल्विश यादव विनर रहे थे। वहीं, अब तीसरे सीजन को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' में कौन-कौन होगा, इसकी जानकारी तो नहीं सामने आई है। लेकिन 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्सेज के हवाले से बताया गया है कि ये वाला सीजन पहले से ज्यादा बड़ा, मजेदार और मसालेदार होगा। इसमें नए सितारों के साथ-साथ कुछ अन्य ओजी एक्टर्स नजर आएंगे। चैनल ने जिन नामों की घोषणा की है, उनमें कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह, एली गोनी और जन्नत ज़ुबैर शामिल हैं, जो शो का हिस्सा बनकर वापसी करेंगे।


' लाफ्टर शेफ्स 3 ' में आएंगे कुछ नए कलाकार

इसके अलावा, शो में पहले और दूसरे सीजन के कुछ कंटेस्टेंट्स को रखा जाएगा। साथ ही तीन-चार नए कलाकार दिखाई देंगे। यह शो इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में वापस आ सकता है और 'पति पत्नी और पंगा' को रिप्लेस कर सकता है। जिसके ऑफएयर होने की खबर बीते दिन आई थी।

सुपरहिट था 'लाफ्टर शेफ्स' का दोनों सीजन
बता दें कि पहले सीजन जून, 2024 में आया था और अक्टूबर, 2024 तक चला था। फिर जनता की भारी डिमांड पर इसका दूसरा सीजन जनवरी 2025 में लाया गया और ये जुलाई 2025 तक चला और खूब देखा गया और पसंद किया गया। फैंस ने पुराने कंटेस्टेंट्स की मांग भी की थी क्योंकि शो में मन्नारा चोपड़ा, अब्दू रोजिक और एल्विश यादव जैसे कंटेस्टेंट्स लाए गए थे।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें