अगली ख़बर
Newszop

'बिग बॉस 19' कैप्टेंसी प्रोमो: मृदुल तिवारी घर के नए कैप्टन! तान्या से बोले अमल- मुझसे भिड़ेगी? चल भिड़कर दिखा

Send Push
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में 24 अक्टूबर 2025 को कैप्टन का चुनाव होगा। इसके अलावा तान्या मित्तल और अमल मलिक के बीच दोस्ती में दरार आएगी। घर में प्रणित मोरे अपनी कॉमेडी से सभी को रोस्ट करेंगे। सभी का हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाएगा। शो के प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

'बिग बॉस 19' के इस प्रोमो में दिखाया गया है कि सभी कंटेस्टेंट्स एसेंबली रूम में हैं। बिग बॉस कहते हैं, 'अब वक्त आ गया है कैप्टन के चुनाव का।' बसीर ने नेहल और अमल का नाम दिया। अभिषेक ने प्रणित और अशनूर का नाम दिया।

किसने किसे दिया वोट?


नेहल ने बसीर और कुनिका का नाम दिया। गौरव ने प्रणित को वोट दिया तो अशनूर ने अभिषेक और प्रणित को वोट दिया। फरहाना ने कहा कि गौरव खन्ना में लीडरशिप क्वालिटी है। अमल ने कहा कि मृदुल एक पाक-साफ कैप्टन बन सकता है। अब इस हफ्ते कौन कैप्टन बनेगा, ये तो शुक्रवार रात के एपिसोड में पता चलेगा। पर रिपोर्ट्स बता रही हैं कि मृदुल तिवारी घर के नए कैप्टन बने हैं।

अमल और तान्या की हुई लड़ाई

दूसरे प्रोमो में दिखाया गया है कि अमल और तान्या के बीच लड़ाई हो रही है। अमल कहते हैं, 'घुसेंगे, क्या कर लेगी? मुझसे भिड़ेगी? भिड़ के दिखा।' फिर अमल दूसरे सदस्य से कहते हैं, 'इसको (तान्या) खुशी है कि पूरा वीकेंड का वार इसके ऊपर। अब सब बोलेंगे कि सलमान सर इसी ने ही घर को वापस उथल-पुथल कर दिया। पूरी कहानी मुझसे ही चल रही है।'

प्रणित ने फरहाना को किया रोस्ट
वहीं, प्रणित ने घरवालों को फिर से रोस्ट किया। उन्होंने फरहाना के लिए कहा, 'वो जलील करते हुए रिस्पेक्ट देती है। आप घटिया औरत हो कुनिका 'जी'।' ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें