इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना के लिए काल बन चुके तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानि टीटीपी के आतंकियों ने पाकिस्तान के स्वघोषित फील्ड मार्शल असीम मुनीर को खुला चैलेंज दिया है। टीटीपी ने एक वीडियो जारी करके पाकिस्तान के कोहट इलाके में असीम मुनीर को आने की चुनौती दी है। टीटीपी ने यह चुनौती तालिबानी सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच एक जोरदार लड़ाई के बाद जारी किया है। टीटीपी ने कहा कि असीम मुनीर पाकिस्तानी सेना के असहाय जवानों को जंग के मैदान में भेजने की बजाय अगर मर्द हो तो खुद कोहट आओ। कोहट इलाका पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आता है जो टीटीपी का गढ़ है और अफगानिस्तान की सीमा से लगा हुआ है। इस इलाके में टीटीपी आतंकियों का दबदबा है और पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पड़ा है।
टीटीपी ने कई वीडियो जारी करके पाकिस्तानी सेना प्रमुख पर जोरदार जुबानी हमला बोला है। इस वीडियो में नजर आ रहे टीटीपी कमांडर ने असीम मुनीर को खुली धमकी भी दी है। उसने कहा कि जंग के मैदान में मुनीर असहाय जवानों को भेजने की बजाय पाकिस्तानी सेना के टॉप अधिकारियों को भेजें। इस वीडियो में 8 अक्टूबर के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम इलाके में हमले का वीडियो फुटेज भी दिखाया गया है। टीटीपी का दावा है कि इस हमले में 22 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और बड़े पैमाने पर उन्होंने हथियार छीन लिए थे। पाकिस्तानी सरकार ने हालांकि यह संख्या कम दिखाई थी।
असीम मुनीर को टीटीपी ने दी चुनौती
पाकिस्तानी सेना ने 11 जवानों के मारे जाने की बात को कबूला था। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एक वीडियो में पाकिस्तानी अधिकारियों ने एक टीटीपी कमांडर की पहचान काजिम के रूप में की है। काजिम ने कहा, 'अगर मर्द हो तो हमारा सामना करो।' इसी वीडियो में काजिम ने यह भी कहा, 'अगर मां का दूध पिया है तो हमसे लड़कर दिखाओ।' इससे पहले 21 अक्टूबर को पाकिस्तानी अधिकारियों ने ऐलान किया था कि काजिम की सूचना देने वाले को 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपया इनाम दिया जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान और तालिबानी सेना के बीच टीटीपी को लेकर भीषण लड़ाई हुई थी जिसमें पाकिस्तानी सेना के 50 से ज्यादा जवान हताहत हुए थे।
इसके बाद कतर और तुर्की ने तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच सीजफायर कराया है। तालिबान ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने कतर और तुर्की से सीजफायर के लिए गुहार लगाई थी। तालिबान ने ऐलान किया है कि वे डूरंड लाइन को नहीं मानते हैं जिसे पाकिस्तान आधिकारिक सीमा बताता है। इससे पहले टीटीपी के कमांडर नूर वली महसूद ने पाकिस्तान की धरती से एक वीडियो जारी करके पाकिस्तान की पोल खोल दी थी। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हमले के लिए नूर वली महसूद का बहाना दिया था। पाकिस्तान का यह हमला बुरी तरह से फेल साबित हुआ।
टीटीपी ने कई वीडियो जारी करके पाकिस्तानी सेना प्रमुख पर जोरदार जुबानी हमला बोला है। इस वीडियो में नजर आ रहे टीटीपी कमांडर ने असीम मुनीर को खुली धमकी भी दी है। उसने कहा कि जंग के मैदान में मुनीर असहाय जवानों को भेजने की बजाय पाकिस्तानी सेना के टॉप अधिकारियों को भेजें। इस वीडियो में 8 अक्टूबर के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम इलाके में हमले का वीडियो फुटेज भी दिखाया गया है। टीटीपी का दावा है कि इस हमले में 22 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और बड़े पैमाने पर उन्होंने हथियार छीन लिए थे। पाकिस्तानी सरकार ने हालांकि यह संख्या कम दिखाई थी।
'Agar mard hai...' (If you're man enough)
— Shreya Upadhyaya (@ShreyaOpines) October 23, 2025
TTP sends a message to #Pakistan Army Chief Asim Munir - asks him to come and fight himself, instead of sending soldiers to die #AfghanistanAndPakistan #Afghanistan #PakistanArmy pic.twitter.com/om13JA3oLK
असीम मुनीर को टीटीपी ने दी चुनौती
पाकिस्तानी सेना ने 11 जवानों के मारे जाने की बात को कबूला था। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एक वीडियो में पाकिस्तानी अधिकारियों ने एक टीटीपी कमांडर की पहचान काजिम के रूप में की है। काजिम ने कहा, 'अगर मर्द हो तो हमारा सामना करो।' इसी वीडियो में काजिम ने यह भी कहा, 'अगर मां का दूध पिया है तो हमसे लड़कर दिखाओ।' इससे पहले 21 अक्टूबर को पाकिस्तानी अधिकारियों ने ऐलान किया था कि काजिम की सूचना देने वाले को 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपया इनाम दिया जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान और तालिबानी सेना के बीच टीटीपी को लेकर भीषण लड़ाई हुई थी जिसमें पाकिस्तानी सेना के 50 से ज्यादा जवान हताहत हुए थे।
इसके बाद कतर और तुर्की ने तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच सीजफायर कराया है। तालिबान ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने कतर और तुर्की से सीजफायर के लिए गुहार लगाई थी। तालिबान ने ऐलान किया है कि वे डूरंड लाइन को नहीं मानते हैं जिसे पाकिस्तान आधिकारिक सीमा बताता है। इससे पहले टीटीपी के कमांडर नूर वली महसूद ने पाकिस्तान की धरती से एक वीडियो जारी करके पाकिस्तान की पोल खोल दी थी। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हमले के लिए नूर वली महसूद का बहाना दिया था। पाकिस्तान का यह हमला बुरी तरह से फेल साबित हुआ।
You may also like
लद्दाख की सामाजिक कार्यकर्ता गीतांजलि आंगमो ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा, लगाया निगरानी का आरोप
मुंबई में 20 संपत्तियों की मालकिन कथित बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर महिला 'गुरु मां' कौन?
शैम्पू कितना कारगर? जानिए बालों से जुड़ीं चार ग़लतफ़हमियां
ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2025 में मप्र पुलिस ने जीते स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक
राजनाथ सिंह की उपस्थिति में 79,000 करोड़ रुपए के रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की शक्ति में इजाफा