येरेवान: भारत से Su-30MKI लड़ाकू विमान खरीदने को लेकर चल रही मीडिया रिपोर्ट्स पर अब आर्मेनिया का बयान आ गया है। आर्मेनिया ने कहा है कि उसका भारत से एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमान खरीदने का फिलहाल कोई प्लान नहीं है। आर्मेनियाई मीडिया के मुताबिक, रक्षा मंत्री सुरेन पापिक्यान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आर्मेनिया की भारतीय Su-30MKI लड़ाकू विमान खरीदने की कोई योजना नहीं है।
भारतीय कंपनी HAL में बनने वाले Su-30MKI मल्टी रोल लड़ाकू विमान भारत से खरीदने की आर्मेनिया की मंशा से संबंधित मीडिया रिपोर्टों पर टिप्पणी करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, "हमारे बीच ऐसा कोई समझौता नहीं है।" आपको बता दें कि इससे पहले, कई डिफेंस पोर्टल ने दावा किया था कि भारत और आर्मेनिया के बीच Su-30MKI लड़ाकू विमान को लेकर डील अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। ये दावा उस वक्त किया गया था जब पाकिस्तान ने अजरबैजान को JF-17 फाइटर जेट सौंपने शुरू कर दिए हैं।
भारत से Su-30MKI लड़ाकू विमान नहीं खरीद रहा आर्मेनिया
भारत और आर्मेनिया के बीच Su-30MKI लड़ाकू विमान के संभावित सौदे को लेकर कई तरह के दावे किए गये हैं। एक दावा ये भी था कि ये सौदा करीब 2.5 से 3 अरब डॉलर के बीच हो सकता है और आर्मेनिया फर्स्ट फेज में 8 से 12 Su-30MKI लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इसमें फाइटर जेट की ट्रेनिंग के साथ साथ जमीनी सहायता और हथियारों का इंटीग्रेशन भी शामिल होगा। रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि आर्मेनियाई वैरिएंट में भारत कई तरह के अपग्रेडेशन करेगा, जैसे इनमें स्वदेशी उत्तम AESA रडार, Astra वियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइलें और एडवांस इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियां शामिल होंगी, जो हवाई-युद्ध क्षमताओं और क्षेत्रीय प्रतिरोध को बढ़ाएंगी।
हालांकि Su-30MKI बनाने वाली HAL की तरफ से इस डील को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया था। भारत में रूसी डिज़ाइन वाले इस लड़ाकू विमान के लाइसेंस प्राप्त निर्माता, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने इस चर्चा का हमेशा की तरह ही शांत रुख अपना रखा था। कंपनी के अधिकारियों ने कहा था कि रक्षा मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि "हमें इस तरह के किसी भी घटनाक्रम की जानकारी नहीं दी गई है।" आपको बता दें कि भारत, रूस की मदद से Su-30MKI फाइटर जेट बनाता है। साल 2000 में हुए एक समझौते के तहत, HAL ने पश्चिमी भारत स्थित अपने कारखाने में नॉकडाउन किट और कच्चे माल से 220 से ज्यादा Su-30MKI विमान बनाए हैं।
भारतीय कंपनी HAL में बनने वाले Su-30MKI मल्टी रोल लड़ाकू विमान भारत से खरीदने की आर्मेनिया की मंशा से संबंधित मीडिया रिपोर्टों पर टिप्पणी करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, "हमारे बीच ऐसा कोई समझौता नहीं है।" आपको बता दें कि इससे पहले, कई डिफेंस पोर्टल ने दावा किया था कि भारत और आर्मेनिया के बीच Su-30MKI लड़ाकू विमान को लेकर डील अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। ये दावा उस वक्त किया गया था जब पाकिस्तान ने अजरबैजान को JF-17 फाइटर जेट सौंपने शुरू कर दिए हैं।
भारत से Su-30MKI लड़ाकू विमान नहीं खरीद रहा आर्मेनिया
भारत और आर्मेनिया के बीच Su-30MKI लड़ाकू विमान के संभावित सौदे को लेकर कई तरह के दावे किए गये हैं। एक दावा ये भी था कि ये सौदा करीब 2.5 से 3 अरब डॉलर के बीच हो सकता है और आर्मेनिया फर्स्ट फेज में 8 से 12 Su-30MKI लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इसमें फाइटर जेट की ट्रेनिंग के साथ साथ जमीनी सहायता और हथियारों का इंटीग्रेशन भी शामिल होगा। रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि आर्मेनियाई वैरिएंट में भारत कई तरह के अपग्रेडेशन करेगा, जैसे इनमें स्वदेशी उत्तम AESA रडार, Astra वियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइलें और एडवांस इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियां शामिल होंगी, जो हवाई-युद्ध क्षमताओं और क्षेत्रीय प्रतिरोध को बढ़ाएंगी।
हालांकि Su-30MKI बनाने वाली HAL की तरफ से इस डील को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया था। भारत में रूसी डिज़ाइन वाले इस लड़ाकू विमान के लाइसेंस प्राप्त निर्माता, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने इस चर्चा का हमेशा की तरह ही शांत रुख अपना रखा था। कंपनी के अधिकारियों ने कहा था कि रक्षा मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि "हमें इस तरह के किसी भी घटनाक्रम की जानकारी नहीं दी गई है।" आपको बता दें कि भारत, रूस की मदद से Su-30MKI फाइटर जेट बनाता है। साल 2000 में हुए एक समझौते के तहत, HAL ने पश्चिमी भारत स्थित अपने कारखाने में नॉकडाउन किट और कच्चे माल से 220 से ज्यादा Su-30MKI विमान बनाए हैं।
You may also like

नूंह, रेवाड़ी, होडल...राहुल गांधी ने हरियाणा की 7 विधानसभा सीटों का जिक्र किया, जानिए वहां क्या था जीत-हार का अंतर

टी20 सीरीज: सेंटनर का अकेला प्रयास असफल, रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराया

राहुल गांधी ने हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी का लगाया आरोप, कहा- मैं चाहता हूं कि भारत की Gen Z यह समझे...

मारुति सुजुकी ने भारत में 3 करोड़ कार बिक्री का शानदार आंकड़ा किया पार

कौन है सौरव त्यागी? मेडिकल स्टोर चलाते-चलाते बना कफ सिरप का सप्लायर, गाजियाबाद-दिल्ली से बांग्लादेश तक कनेक्शन




