कोलंबो: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो और विवाद न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली रन आउट हो गईं। वैसे तो क्रिकेट में रन आउट काफी आम है लेकिन इस रन आउट को लेकर काफी विवाद हो रहा है। आर प्रेमदासा स्टेडियम में अंपायर ने उन्हें पहले नॉट आउट किया। फिर पूरा रिप्ले देखने को बाद आउट करार दे दिया।
बल्ला क्रीज में रखने के बाद निकाला
पाकिस्तान की पारी का चौथा ओवर क्रांति गौड़ ने डाला। ओवर की आखिरी गेंद मुनीबा अली के पैड पर लगी। भारतीय टीम ने एलबीडब्ल्यू की अपील की। इस दौरान गेंद स्लिप की तरफ चली गई। वहां फील्डिंग कर रहीं दीप्ति शर्मा ने डायरेक्ट हिट मार दिया। एलबीडब्ल्यू पर तो अंपायर ने आउट नहीं दिया लेकिन स्क्वायर लेग अंपायर ने रन आउट चेक करने के लिए थर्ड अंपायर की तरफ इशारा कर दिया। मुनीबा ने पहले क्रीज में बल्ला डाल दिया लेकिन जब थ्रो आकर लगा तो बैट हवा में था। इसकी वजह से उन्हें आउट दिया गया।
इसे लेकर क्रिकेट के नियम क्या करते हैं?
आईसीसी के लिए एमसीसी रूल बनाती है। एमसीसी के नियम 30.1.1 के अनुसार- बल्लेबाज को तब तक क्रीज से बाहर माना जाएगा जब तक कि उसके शरीर या बल्ले का कोई हिस्सा उस छोर पर पॉपिंग क्रीज के अंदर न हो।
वहीं नियम 30.1.2 कहता है- हालांकि, बल्लेबाज को क्रीज से बाहर नहीं माना जाएगा यदि वह अपने क्रीज की ओर, दौड़कर या डाइव मारकर आ रहा हो और पॉपिंग क्रीज में अपने बैट या शरीर का कोई अंग रख दे, इसके बाद ग्राउंड और उसके शरीर या बल्ले का संपर्क टूट जाता है।
पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली रन लेने के लिए नहीं भाग रही थीं और न ही डाइव मार रही थीं। इसी वजह से उन्हें क्रीज के अंदर से रहना चाहिए था। गेंद के प्ले में रहने के बाद भी उन्होंने क्रीज से अपना बल्ला उठाया और इसी वजह से आउट करार दिया गया।
बल्ला क्रीज में रखने के बाद निकाला
पाकिस्तान की पारी का चौथा ओवर क्रांति गौड़ ने डाला। ओवर की आखिरी गेंद मुनीबा अली के पैड पर लगी। भारतीय टीम ने एलबीडब्ल्यू की अपील की। इस दौरान गेंद स्लिप की तरफ चली गई। वहां फील्डिंग कर रहीं दीप्ति शर्मा ने डायरेक्ट हिट मार दिया। एलबीडब्ल्यू पर तो अंपायर ने आउट नहीं दिया लेकिन स्क्वायर लेग अंपायर ने रन आउट चेक करने के लिए थर्ड अंपायर की तरफ इशारा कर दिया। मुनीबा ने पहले क्रीज में बल्ला डाल दिया लेकिन जब थ्रो आकर लगा तो बैट हवा में था। इसकी वजह से उन्हें आउट दिया गया।
इसे लेकर क्रिकेट के नियम क्या करते हैं?
आईसीसी के लिए एमसीसी रूल बनाती है। एमसीसी के नियम 30.1.1 के अनुसार- बल्लेबाज को तब तक क्रीज से बाहर माना जाएगा जब तक कि उसके शरीर या बल्ले का कोई हिस्सा उस छोर पर पॉपिंग क्रीज के अंदर न हो।
वहीं नियम 30.1.2 कहता है- हालांकि, बल्लेबाज को क्रीज से बाहर नहीं माना जाएगा यदि वह अपने क्रीज की ओर, दौड़कर या डाइव मारकर आ रहा हो और पॉपिंग क्रीज में अपने बैट या शरीर का कोई अंग रख दे, इसके बाद ग्राउंड और उसके शरीर या बल्ले का संपर्क टूट जाता है।
पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली रन लेने के लिए नहीं भाग रही थीं और न ही डाइव मार रही थीं। इसी वजह से उन्हें क्रीज के अंदर से रहना चाहिए था। गेंद के प्ले में रहने के बाद भी उन्होंने क्रीज से अपना बल्ला उठाया और इसी वजह से आउट करार दिया गया।
You may also like
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ऑस्ट्रेलिया यात्रा: तीन महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर
गुनाः आत्माराम पारदी हत्या मामले में बर्खास्त एसआई कुशवाह गिरफ्तार
मुरैनाः कैला देवी से लौट रे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटे, 2 की मौत और 18 घायल
पत्नी के वियोग में राजमिस्त्री ने की आत्महत्या
छात्रा को अगवा कर बलात्कार करने का आरोपित गिरफ्तार