अगली ख़बर
Newszop

Trump Giving AIM Missiles To Pakistan: भारत के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप का एक और कदम, पाकिस्तान को हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें देने जा रहा अमेरिका

Send Push

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के खिलाफ एक के बाद एक कदम उठा रहे हैं। पहले ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया। फिर भारत की ओर से विकसित ईरान के चाबहार बंदरगाह के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर दस्तखत किए। वहीं, ट्रंप ने इससे पहले पाकिस्तान सेना के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को बुलाकर लंच दिया और बीते दिनों मुनीर के साथ पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात की। अब ट्रंप ने भारत के पुराने दुश्मन और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान को लंबी दूरी तक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें देने का फैसला किया है।

ट्रंप ने इजरायल समेत कई देशों को रक्षा सामग्री बेचने की डील पर दस्तखत किए हैं। इन देशों में पाकिस्तान भी है। अमेरिका इन देशों को 46 बिलियन डॉलर के हथियार देने जा रहा है। वहीं, सिर्फ पाकिस्तान को ही डोनाल्ड ट्रंप 2.1 बिलियन डॉलर कीमत की मिसाइलें देने वाले हैं। ये एआईएम-एमरैम मिसाइलें हैं। जिनको पाकिस्तान अपने पास मौजूद एफ-16 विमानों से दाग सकेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मई में ही सैन्य संघर्ष हो चुका है। ऐसे में ट्रंप की ओर से पाकिस्तान को हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें देना भारत के हित में बिल्कुल नहीं है।

image

पाकिस्तान के प्रति ट्रंप का रुख उनके दूसरे कार्यकाल में बदला है। डोनाल्ड ट्रंप जब पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे, उस वक्त पाकिस्तान की तरफ उनका रुख हमलावर रहता था। ट्रंप ने उस वक्त ये भी आरोप लगाया था कि अमेरिका से खरबों डॉलर लेकर भी पाकिस्तान ने धोखा दिया। अब भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद ट्रंप ने पाकिस्तान के लिए पलक-पांवड़े बिछा रखे हैं। हालांकि, अमेरिका से पाकिस्तान को मिलने जा रहे हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से भारत की चिंता जरूर बढ़ेगी, लेकिन जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान की मिट्टी पलीद की, उसे देखते हुए ट्रंप की मदद से भी पाकिस्तान का भला होता नहीं दिखता। बता दें कि 1965 और 1971 की जंग में अमेरिका के आधुनिक हथियार लेकर मैदान में उतरने के बावजूद पाकिस्तान हार गया था। अमेरिका से मिले पैटन टैंक और सेबर जेट की तब भारतीय सेना और वायुसेना ने धज्जियां उड़ा दी थीं।

The post Trump Giving AIM Missiles To Pakistan: भारत के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप का एक और कदम, पाकिस्तान को हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें देने जा रहा अमेरिका appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें