नई दिल्ली। आईएसआईएस से जुड़े संदिग्ध आतंकी आफताब को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इसकी गिरफ्तारी के बाद देशभर में 12 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई और रांची से भी एक संदिग्ध आतंकवादी असहर दानिश को धर दबोचा गया है। दिल्ली पुलिस, रांची पुलिस और झारखंड एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 8 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। दिल्ली से पकड़ा गया आतंकी आफताब मुंबई का रहने वाला है। आफताब दिल्ली में किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। उसके पास से कुछ डिजिटल उपकरण और अन्य सामान बरामद हुआ है।
#WATCH | Jharkhand: A suspected ISIS terrorist, Azhar Danish arrested from Islamnagar area of Ranchi in a joint operation by Delhi Police Special Cell, Jharkhand ATS & Ranchi Police in connection with a case against him in Delhi.
— ANI (@ANI) September 10, 2025
Visuals of the lodge in Ranchi where he was… pic.twitter.com/ZK4lRfRJnS
उधर, रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर की एक लॉज से गिरफ्तार असहर दानिश के पास से हथियार, विस्फोटक केमिकल और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं। बोकारो जिले के पेटवार का रहने वाला बताया जा रहा है। दिल्ली में दर्ज मामले और आफताब से पूछताछ के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है। आफताब और दानिश एक दूसरे के संपर्क में थे। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और दस्तावेज मिले हैं इनके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके और कितने साथी हैं जो अंडरग्राउंड हैं। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इस केस से जुड़ी कई और अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं। आपको बता दें कि रांची से पहले भी कुछ संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी के बाद से रांची के इस्लाम नगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
The post 2 Suspected ISIS Terrorists Arrested : दिल्ली और रांची से आईएसआईएस के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, देशभर में 12 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी appeared first on News Room Post.
You may also like
मोहानलाल की फिल्म 'हृदयपूर्वम' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
कभी करते थे बेपनाह` मोहब्बत आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता
बुरे दिन को अच्छे` दिन में बदल देते हैं ये चमत्कारी टोटके एक बार जरूर आजमाए
VIDEO: संजू सैमसन बने विकेट के पीछे सुपरमैन, हवा में उड़कर पकड़ा शानदार कैच
ट्रंप ने भारत को कमजोर करने की कोशिश की, पीएम मोदी ने सूझबूझ से दिया जवाब: योगेंद्र चंदोलिया