नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज रात जापान और चीन की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। जापान के बाद पीएम मोदी चीन के तियानजिन पहुंचेंगे। तियानजिन में पीएम मोदी एससीओ बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक के अलावा पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी बैठक करेंगे। तियानजिन में मोदी एससीओ देशों के अन्य तीन नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। तियानजिन में पीएम मोदी के अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भी पहुंचने वाले हैं। इस वजह से पुतिन और पीएम मोदी की भी बैठक संभावित मानी जा रही है।
पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक बहुत अहम है। इसकी वजह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाया गया 50 फीसदी टैरिफ है। चीन ने भारत पर टैरिफ लगाने की निंदा की है। चीन ने ये भी कहा है कि वो भारत के सामान के लिए अपना बाजार देगा। माना जा रहा है कि शी जिनपिंग से बैठक कर पीएम मोदी भारत और चीन के बीच कारोबार बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। भारत और चीन के बीच साल 2023-2024 में 118.4 अरब डॉलर का कारोबार हुआ था। इसमें चीन ने भारत को 101.7 अरब डॉलर का सामान भेजा था। जबकि, चीन ने भारत से 16.7 अरब डॉलर का ही सामान लिया था। इससे भारत को 85 अरब डॉलर से ज्यादा का व्यापार घाटा हुआ था।
पीएम मोदी 7 साल बाद चीन का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 2024 में रूस के कजान में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी। साल 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में घुसपैठ कर रहे चीन के सैनिकों और भारतीय सेना के जवानों में खूनी संघर्ष हुआ था। जिसके बाद चीन और भारत के बीच तनाव बहुत बढ़ गया था। अक्टूबर 2024 में चीन और भारत ने एलएसी से सेना को पीछे हटाने का समझौता किया। हालांकि, बीते दिनों खबर आई थी कि पूर्वी लद्दाख में कई जगह बड़ी तादाद में चीन के सैनिक कई जगह जमे हुए हैं। चीन के इन सैनिकों की तरफ से सैन्य अभ्यास की जानकारी भी आई थी। हालांकि, भारत और चीन का कहना है कि एलएसी पर शांति है और इसे बनाए रखने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं।
The post PM Modi To Meet Xi Jinping: तियानजिन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, ट्रंप के टैरिफ की काट निकालने में ये बैठक हो सकती है अहम appeared first on News Room Post.
You may also like
राहुल गांधी बोले- अगर मैं रोज़ यह कह रहा हूं कि आप चोर हैं, तो प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं?
चीन ने इजरायल से गाजा में सैन्य अभियान तुरंत रोकने का आग्रह किया
मीन राशिफल 29 अगस्त: आज का दिन लाएगा ढेर सारी खुशियां!
घर बैठे पासपोर्ट के लिए ऐसे करें आवेदन: पूरी प्रक्रिया और जरूरी बातें जानें
राजिनीकांत की Coolie बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है