नई दिल्ली। बिहार में सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं और अपनी अपनी जीत का दम भर रहे हैं। इस बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज राघोपुर विधानसभा दौरे पर निकलने से पहले पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर जबर्दस्त कटाक्ष किया। पीके ने कहा, मेरे राघोपुर से चुनाव लड़ने की सिर्फ चर्चा सुनकर तेजस्वी यादव दूसरी सीट खोजने लगे हैं। उनको दो जगह से चुनाव लड़ना ही पड़ेगा क्यों कि राघोपुर में तेजस्वी का वही हाल होगा जो राहुल गांधी का अमेठी में हुआ था।
#WATCH | Patna, Bihar: Jan Suraaj Founder Prashant Kishor says, "We will go to Raghopur and sit with all those comrades and workers who have taken the message of Jan Suraaj to every household against the dominance of RJD there; we will meet the people so that when the Central… pic.twitter.com/QbLhxkF0NX
— ANI (@ANI) October 11, 2025
दरअसल ऐसी चर्चा है कि लालू परिवार का गढ़ मानी जाने वाली राघोपुर विधानसभा सीट जहां से तेजस्वी यादव मौजूदा विधायक हैं, प्रशांत किशोर भी चुनाव लड़ सकते हैं। जबकि तेजस्वी यादव के लिए यह कहा जा रहा है कि वो राघोपुर के साथ फुलपरास से भी चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा, राघोपुर में आरजेडी के आधिपत्य के खिलाफ जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने हमारी पार्टी की बात घर घर तक पहुंचाई है। मैं वहां जाकर लोगों से मिलूंगा, उनके साथ बैठकर उनकी भावनाओं को समझने का प्रयास करूंगा।
क्या आप राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे इस सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि राघोपुर एक विशेष क्षेत्र है जहां से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चुने जाते रहे हैं। मैं वहां जाकर जो भी फीडबैक होगा केंद्रीय कमेटी की बैठक के समक्ष रखूंगा। उसके बाद पार्टी जिसे भी सबसे बेहतर उम्मीदवार मानेगी उसे राघोपुर से टिकट देगी। लालू प्रसाद यादव राघोपुर से दो बार जबकि उनकी पत्नी राबड़ी देवी राघोपुर से तीन बार विधायक रह चुकी हैं। लालू और राबड़ी दोनों ने ही राघोपुर विधायक रहते हुए मुख्यमंत्री पद संभाला। तेजस्वी यादव भी राघोपुर से दो बार विधायक रहे हैं और वो भी उपमुख्यमंत्री तथा विपक्ष के नेता रहे हैं।
The post Prashant Kishor Took A Dig At Tejashwi Yadav And Rahul Gandhi : तेजस्वी यादव का वही हाल होगा जो राहुल गांधी का अमेठी में हुआ था, प्रशांत किशोर ने आरजेडी और कांग्रेस दोनों को घेरा appeared first on News Room Post.
You may also like
रांची स्पीक्स प्रतियोगिता में छात्रों ने दी समसामयिक विषयों पर प्रभावशाली अभिव्यक्ति
सरदार एट द रेट ऑफ150 कार्यक्रम से युवाओं में एकता और देशभक्ति की भावना होगी मजबूत : संजय सेठ
डीआरआई ने 2.58 करोड़ रुपये मूल्य का 10.5 किलोग्राम सोना किया जब्त, 13 गिरफ्तार
दोस्त अकेला छोड़कर चला गया, तीन लोग पहुंचे और… बंगाल में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप!
काजोल का एयरपोर्ट पर फैन से ऑटोग्राफ देने से इनकार, सोशल मीडिया पर चर्चा