नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने अपने कस्टमर्स के बचत खाते से जुड़े ऑटो स्वीप स्कीम का नियम बदल दिया है। एसबीआई की इस स्कीम का नाम मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट है। मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम का फायदा लेने के लिए अब एसबीआई के सेविंग बैंक खाते में कम से कम 50000 रुपए रखने होंगे। इससे पहले 35000 रुपए बचत खाते में रखने पर मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम का लाभ एसबीआई के कस्टमर्स को मिलता था। इससे एसबीआई के बहुत से बचत खाता धारकों को झटका लगना तय है।
मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम के तहत एसबीआई आपके बचत खाते को एफडी से जोड़ती है। अगर कस्टमर ने एसबीआई की मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम को ले रखा है, तो बचत खाते में एक निश्चित धनराशि से ऊपर की राशि अपने आप एफडी में बदल जाती है। उस एफडी को कस्टमर जब चाहे एसबीआई के अपने बचत खाते में भी ला सकता है। जितने दिन अतिरिक्त राशि की एफडी होती है, उतने दिन का एफडी का ब्याज एसबीआई के मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम में कस्टमर को मिलती है। अब इस स्कीम का लाभ लेने के लिए और 15000 रुपए की सीमा एसबीआई ने बढ़ा दी है।
मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम के तहत जिस राशि की एफडी होती है, वो एक साल के लिए वैध होती है। जरूरत पड़ने पर इसे बीच में भी तोड़ा जा सकता है। एसबीआई का कहना है कि इस स्कीम से उसके कस्टमर्स को ज्यादा ब्याज मिलने में मदद होती है। साथ ही जरूरत पड़ने पर तरलता तक पहुंचने में भी ये स्कीम मददगार है। मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम में एसबीआई एफडी पर तिमाही या कंपाउंडिंग बेस पर ब्याज देता है। बीच में एफडी तुड़ाने पर कुछ जुर्माना भी एसबीआई की तरफ से लिया जाता है। दरअसल, ये योजना उन लोगों के लिए अच्छी है, जो लंबे वक्त तक बचत खाते में रकम बनाए रखते हैं। मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम में उनकी रकम पर बचत खाते से कहीं ज्यादा ब्याज मिल जाता है।
The post What Is MODS Of SBI In Hindi: क्या है एसबीआई की मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम?, बचत खाते में इतने रुपए रखकर आप ले सकते हैं फायदा appeared first on News Room Post.
You may also like
'वंतारा रेस्क्यू रेंजर्स' कार्यक्रम की वापसी, बच्चों को सिखाएगा वन्यजीव संरक्षण का पाठ
सर्वपितृ अमावस्या 2025: पितरों को विदाई देने की विधि और महत्व
राजस्थान साहित्य अकादमी में आयोजित सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा
आधुनिक भारत के आध्यात्मिक शिल्पी वेदमूर्ति श्रीराम शर्मा आचार्य ने गायत्री मंत्र से युग परिवर्तन का दिया संदेश
एशिया कप : लड़कर हारी ओमान, 21 रन से जीती भारतीय टीम