नई दिल्ली। भोजपुरी की बड़ी अदाकाराओं में रानी चटर्जी का नाम भी आता है। एक्ट्रेस हर मुद्दे अपनी राय खुलकर रखती हैं। एक्ट्रेस ने भारत पाकिस्तान के तनाव के बीच भी भारतीय सेना का हौंसला बढ़ाते हुए पोस्ट किया था लेकिन अब एक्ट्रेस ने पाकिस्तान कलाकारो को लेकर अपनी राय रखी है और बताया है कि उनको बैन करना सही या था गलत। बता दें कि इसके साथ ही रानी की फिल्म मायके की फिल्म कटा दे दिया पिया टीवी पर रिलीज होने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं कि लेटेस्ट पोस्ट में रानी ने क्या कहा है।
फैंस ने पूछे सवाल
ये बात तो सभी जानते हैं कि रानी चटर्जी हमेशा अपने फैंस के साथ गुफ्तगू करती रहती हैं। उन्होंने कल अपने फैंस के साथ आस्क मी सेशन किया, जिसका नाम था- बहुत दिन हो गए आपके बात नहीं हुई, कुछ पूछना है दोस्तों। इस सेशन पर रानी से फैंस ने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल सवाल किए लेकिन एक यूजर ने सवाल किया- पाकिस्तान एक्टर्स के आई इंडिया में बैन हो गए हैं..इसपर आप का क्या कहना है..क्या आप आतिफ असलम के गाने सुनती हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए रानी ने लिखा- जो हमारे देश के साथ नहीं है..मैं उनके बारे में नहीं सोचती हूं..बाकी गाने तो सभी सुनते हैं लेकिन उनकी फैन कभी नहीं रही।
View this post on Instagram
पवन सिंह ने क्यों नहीं की शादी
इसके अलावा भी फैंस ने रानी से कई सवाल किए। एक यूजर ने पूछा कि आपने देवरा बड़ा सतावेला पवन सिंह के साथ थी और आप दोनों की जोड़ी लाजवाब थी। आपने उसने शादी क्यों नहीं की। इसपर रानी कहती हैं–हा..हा..हा.. हम दोनों की वाइव नहीं मिलती है और हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। बता दें कि रानी और पवन सिंह के अफेयर के किस्से भी भोजपुरी सिनेमा में सुनने को मिले थे लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा ठीक नहीं पाया।
The post appeared first on .
You may also like
Rajasthan: वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी के लिए बोल दी ऐसी बात की पार्टी के बड़े नेता हो सकते हैं उनसे...
Telecom Sector India : भारत में दूरसंचार संविदा कर्मचारियों की कमाई में उछाल, मासिक वेतन बढ़कर 25,225 रुपये पहुंचा
Operation Sindoor- भारत से कितना ताकतवर हैं तुर्किए, जानिए पूरी डिटेल्स
Health: आयरन से भरपूर होते हैं ये 5 खाद्य पदार्थ, जरूर करें अपनी डाइट में शामिल
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का मुनाफा वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 20 प्रतिशत घटा, खर्च में हुई बढ़ोतरी