अगली ख़बर
Newszop

Aadhar Card: बच्चे का आधार कार्ड अपडेट कराना है?, यूआईडीएआई ने एक साल तक दी ये सुविधा

Send Push

नई दिल्ली। अगर आप अपने बच्चे का आधार कार्ड अपडेट कराना चाहते हैं, तो अच्छी खबर है। यूआईडीएआई ने बच्चों के आधार कार्ड अपडेट मुफ्त में करने का फैसला किया है। यूआईडीएआई के मुताबिक 1 अक्टूबर 2025 से बच्चों का आधार अपडेट कराने के लिए वो कोई फीस नहीं लेगा। ये सुविधा 30 सितंबर 2025 तक रहेगी। इस दौरान आप अपने 5 से 17 साल तक के बच्चे का आधार कार्ड और बायोमेट्रिक मुफ्त में अपडेट करा सकेंगे। यूआईडीएआई की ओर से मुफ्त आधार अपडेट के लिए दी गई सुविधा का लाभ 6 करोड़ के करीब बच्चों को होगा।

अब बच्चे के जन्म के साथ ही उसका आधार बनवाया जा सकता है। इतने छोटे बच्चों का बायोमेट्रिक और आइरिस स्कैन वगैरा नहीं होता। बच्चे की उम्र 5 साल होने के बाद यूआईडीएआई के सेंटर में उसका बायोमेट्रिक और आइरिस स्कैन किया जाता है। जिसके बाद बाल आधार बनता है। वहीं, 15 से 17 साल की उम्र के बीच बच्चों का दोबारा बायोमेट्रिक और आइरिस स्कैन कर आधार कार्ड को अपडेट किया जाता है। आधार कार्ड सरकार की ओर से दिया जाने वाला जरूरी दस्तावेज है। ये पहचान और पते के प्रमाण के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। ध्यान रखिए आधार कार्ड नागरिकता का प्रमाण नहीं होता।

image

हर सरकारी योजना, बैंक में खाता खुलवाने, स्कूल में एडमिशन वगैरा में आधार कार्ड देना जरूरी होता है। आधार कार्ड में बायोमेट्रिक और पते संबंधी जानकारी होती है। बैंकों में केवाईसी के दौरान आधार कार्ड मांगा जाता है। केंद्र सरकार ने पैन के साथ आधार कार्ड लिंक करना भी जरूरी किया हुआ है। अगर आधार कार्ड से लिंक न कराया जाए, तो पैन नंबर निष्क्रिय कर दिया जाता है। जिससे बैंकों में खाता भी नहीं खुल सकता। ऐसे में आधार कार्ड को अपडेट करवाना बहुत जरूरी है। अगर आपने भी पता बदला है, तो यूआईडीएआई के सेंटर जाकर आधार कार्ड में नया पता दर्ज कराएं। वरना कई दिक्कतें हो सकती हैं।

The post Aadhar Card: बच्चे का आधार कार्ड अपडेट कराना है?, यूआईडीएआई ने एक साल तक दी ये सुविधा appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें