इस्लामाबाद। पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान की सरकार और वहां की फौज बलूचिस्तान में जमकर अत्याचार करती है। अब पाकिस्तान के सांसद मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान की फौज और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई पर सीधा आरोप लगाया है कि वो बलूचिस्तान में लोगों को जबरन अगवा और गायब कर रही है। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने खैबर पख्तूनख्वा में एक जनसभा में कहा कि बलूच युवा और एक्टिविस्ट लगातार लापता हो रहे हैं। उनके परिजन अपने लापता हुए घरवालों की वापसी की लगातार मांग कर रहे हैं।
मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि बलूचिस्तान में बदअमली का राज है। उन्होंने कहा कि जब लोगों को अगवा कर गायब करने का काम शुरू हुआ, तो 20-25 साल पहले जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम ने ही आवाज उठाई थी। मौलाना फजलुर रहमान बलूचिस्तान में पाकिस्तानी फौज के अत्याचार का आरोप पहले भी लगाते रहे हैं। उन्होंने कई बार पाकिस्तान की संसद में भी ये मुद्दा उठाया है। हालांकि, पाकिस्तान की सरकार और फौज बलूचिस्तान के लोगों पर अत्याचार के आरोपों को गलत बताते हैं। वे बलूचिस्तान में जारी आजादी के आंदोलन को आतंकवाद करार देते हैं। पाकिस्तान की फौज ने बीते दिनों भी बलूचिस्तान में कई जगह विद्रोहियों पर सैन्य कार्रवाई की है।
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) लगातार आजादी की मांग उठाकर पाकिस्तान की फौज को निशाना बनाता रहा है। बीते दिनों बीएलए ने पाकिस्तान सेना के जवानों और अफसरों को ले जा रही ट्रेन को भी अगवा कर लिया था। जिसके बाद पाकिस्तान की सेना ने कार्रवाई कर ट्रेन को मुक्त कराया। उस दौरान खबर आई थी कि बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान की सेना के 200 से ज्यादा जवानों को मार दिया। हालांकि, पाकिस्तान की सेना ने इन खबरों पर चुप्पी साध रखी है। बलूचिस्तान में काफी खनिज पाए जाते हैं और पाकिस्तान ने उसे जबरन अपने में मिला रखा है। जबकि, 1947 में पाकिस्तान बनने पर बलूचिस्तान ने उसके साथ शामिल होने से इनकार किया था।
The post Maulana Fazlur Rehman Slams Pakistan Army: ‘पाकिस्तान की फौज बलूचिस्तान में लोगों को गायब कर रही’, मौलाना फजलुर रहमान ने लगाया आरोप appeared first on News Room Post.
You may also like
'जॉली एलएलबी 3' ने मारी कोर्ट में बाज़ी, 'लोका' और 'मिराई' ने भी जमाया रंग
रोहिणी आचार्य के पोस्ट` से मची खलबली, तेजस्वी के सबसे खास पर किया वार, अब क्या होगा RJD का?,
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : साहिबजादा फरहान के 'गन शॉट सेलिब्रेशन' को शुभमन और अभिषेक की 'मिसाइल' ने किया फुस्स
Bihar 71st Combined Competitive Exam: Answer Key Released and Objection Process Explained
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार