अगली ख़बर
Newszop

Bangladesh Facing Setback From IMF : बांग्लादेश को दिए कर्ज पर आईएमएफ ने लगा दी रोक, किश्त जारी करने को लेकर रखी शर्त

Send Push

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने बांग्लादेश को जो लोन दिया था उसकी छठी किश्त जारी करने पर रोक लगा दी है। आईएमएफ ने अंतरिम सरकार और उसके मुखिया मोहम्मद यूनुस को झटका देते हुए कहा है कि जब तक बांग्लादेश में चुनाव और नई सरकार का गठन नहीं हो जाता तब तक लोन की कोई भी किश्त जारी नहीं की जाएगी। लोन की छठी किस्त के रूप में बांग्लादेश को लगभग 800 मिलियन डॉलर यानी 6 हजार 720 करोड़ रुपये मिलने थे जिस पर अब पानी फिर गया है। हालांकि यह किश्त दिसंबर में जानी होनी थी मगर आईएमएफ ने बांग्लादेश बैंक के गवर्नर डॉ. अहसान एच. मंसूर को पहले ही अपने फैसले से अवगत करा दिया है।

आईएमएफ का कहना है कि वो यह देखना चाहता है कि बांग्लादेश में जो नई सरकार आएगी वो पहले जैसी आर्थिक नीतियों और सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है या उनमें कोई बदलाव होगा। आपको बता दें कि बांग्लादेश ने साल 2022 में आईएमएफ से वित्तीय सहायता मांगी थी। आईएमएफ ने साल 2023 में बांग्लादेश के लिए 4.7 अरब डॉलर का लोन पैकेज मंजूर किया था और बाद में इसे बढ़ाकर 5.5 अरब डॉलर कर दिया था। इस लोक की अब तक पांच किश्ते आईएमएफ बांग्लादेश को जारी कर चुका है। बांग्लादेश को पांच किश्तों में अब तक 3.6 अरब डॉलर की मदद मिल चुकी है।

image

अब आईएमएफ ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव प्रक्रिया को शुरू होने से पहले वो किश्त की रकम को जारी नहीं करेगा। बांग्लादेश में अगले साल 2026 में चुनाव होने हैं। हालांकि इससे पहले बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार उज जमा और मोहम्मद यूनुस के बीच भी चुनाव को लेकर गहमागहमी हो चुकी है। दरअसल सेना प्रमुख भी जल्द चुनाव चाह रहे थे जबकि अंतरिम सरकार के मुखिया इसके लिए राजी नहीं थे। वैसे बांग्लादेश बैंक के सूत्रों के अनुसार, फिलहाल देश का विदेशी मुद्रा भंडार 32.14 अरब डॉलर के स्तर पर है।

 

The post Bangladesh Facing Setback From IMF : बांग्लादेश को दिए कर्ज पर आईएमएफ ने लगा दी रोक, किश्त जारी करने को लेकर रखी शर्त appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें