इस्लामाबाद। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों के जान गंवाने के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है। इस बीच, मंगलवार शाम को जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी ने सेना प्रमुखों, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजित डोभाल के साथ बैठक की, तो भारत के हमले की आशंका में पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। पाकिस्तान में किस कदर डर बैठा, ये इसी से समझा जा सकता है कि शहबाज शरीफ सरकार में सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने रात 1.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने दावा किया कि उनके देश को भरोसेमंद खुफिया जानकारी मिली है कि भारत 24 से 36 घंटे में हमला कर सकता है।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने अपने बयान में भारत को गीदड़भभकी भी दी। तरार ने कहा कि भारत की किसी भी आक्रामक कार्रवाई का निर्णायक जवाब दिया जाएगा। इसके साथ ही पाकिस्तान के सूचना मंत्री स्वतंत्र जांच का राग भी फिर अलापने लगे और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी हालात की गंभीरता समझने की अपील कर दी। अताउल्लाह तरार ने कहा कि पाकिस्तान की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करने का संकल्प वो दोहरा रहे हैं। सुनिए पाकिस्तान में भारत के संभावित हमले से किस कदर खौफ छाया कि वहां के सूचना मंत्री को देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कहने की जरूरत महसूस होने लगी।
Pakistan has credible intelligence that India intends carrying out military action against Pakistan in the next 24-36 hours on the pretext of baseless and concocted allegations of involvement in the Pahalgam incident.
— Attaullah Tarar (@TararAttaullah) April 29, 2025
Indian self assumed hubristic role of Judge, Jury and… pic.twitter.com/WVW6yhxTJ0
पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। आतंकियों ने पर्यटकों से नाम पूछा, उनसे कलमा पढ़ने को कहा और कुछ के पैंट उतरवाकर प्राइवेट पार्ट देखकर उनके गैर मुस्लिम होने की तस्दीक की थी। इसके बाद आतंकियों ने पर्यटकों को गोली मारी थी। ज्यादातर पर्यटकों के सिर में करीब से आतंकियों ने गोली मारी थी। ताकि उनके बचने की गुंजाइश बिल्कुल न रहे। जब एक महिला ने पति की हत्या के बाद आतंकी से कहा कि वो उनको भी मार दे, तो दहशतगर्द ने कहा कि तुमको नहीं मारूंगा। जाकर मोदी को बताना। घटना के दिन पीएम मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर थे। वो इस यात्रा को बीच में ही छोड़कर देश लौटे थे।
The post appeared first on .
You may also like
आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिला रेड्डी को घर पर नजरबंद किया गया
अखिलेश और बाबा साहब के पोस्टर पर भाजपा का वार, बताया आंबेडकर का अपमान
बारात में विवाद के चलते दूल्हे के दोस्त की चाकू घाेंपकर हत्या
गुरुग्राम: सेक्टर-102 की झुग्गियों में लगी भीषण आग
डॉ.भीमराव आम्बेडकर की आधी तस्वीर ने पकड़ा तूल, अखिलेश मांगें माफी