इंटरनेट डेस्क। उपराष्ट्रपति चुनाव हो चुका हैं, एनडीए कैंडिडेट सीपी राधाकृष्णन चुनाव जीत चुके है। लेकिन अब एक जो बड़ी बात हैं वो यह हैं कि लगभग 15 वोट विपक्ष के एनडीए को गए है। ऐसे में अब उन नेताओं के बारे में जानने की कोशिश हो रही हैं कि किस ने क्रॉस वोटिंग की है। इधर एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने बड़ा बम फोड़ा है। निरुपम ने कहा है कि उद्धव ठाकरे के पांच सांसदों ने उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की हैं।

क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस में निरुपम ने कहा है कि इंडिया ब्लॉक के 16 सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार को वोट किया। इसमें उद्धव ठाकरे की पार्टी के पांच एमपी शामिल हैं। संजय निरुपम ने यह भी दावा किया है कि शरद पवार की पार्टी के सांसदों ने भी सीपी राधाकृष्णन का समर्थन किया। इससे उनकी बड़ी जीत सुनिश्चित हुई। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी के पास कुल 11 वोट थे। उसके पास नौ लोकसभा सदस्य और दो राज्यसभा सदस्य है

फडणवीस ने मांगा था समर्थन
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के एनडीए कैंडिडेट बनने पर विपक्ष से समर्थन मांगा था। चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष के कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री भी पहुंचे थे। गौरतलब हो कि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के वोट डाले गए थे। मतों की गिनती में सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले जब इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।
pc- abp news,tv9,weforum.org
You may also like
मप्रः मुख्यमंत्री रविवार को 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये
जयपुर जिला अभ्यास वर्ग में संगठन की नीति, सेवा और सांस्कृतिक दृष्टिकोण पर हुआ विचार-विमर्श
ऋषि मेला: ऋषि दयानंद ने पाखंड और अंधविश्वास का सर्वाधिक विरोध किया
9 चौके 2 छक्के और 117 रन! Nat Sciver-Brunt ने रचा इतिहास, बनीं Women's World Cup की 'सेंचुरी क्वीन'
बेटी को लग रही थी ठंड, जला दिए` 14 करोड़ रुपये, हर साल अरबों तो खा जाते थे चूहे, इस सनकी को दुनिया जानती है