इंटरनेट डेस्क। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 23 साल की मेडिकल छात्रा से कथित दुष्कर्म के मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया। इस घटना के बाद अब पीड़िता के पिता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने कुछ गलत कहा है तो वे ममता बनर्जी के चरणों में असंख्य बार नमन करेंगे, बस उनकी बेटी को न्याय मिल जाए।
क्यो बोले पीड़िता के पिता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पिता ने मीडिया से कहा, “ममता बनर्जी मेरे लिए मां जैसी हैं। अगर मुझसे कुछ गलत कहा गया है तो मैं उनसे क्षमा चाहता हूं। मैं उनके चरणों में बार-बार नमन करूंगा, लेकिन उनसे यही अनुरोध है कि मेरी बेटी को न्याय मिले। बताया जा रहा हैं कि इससे पहले पीड़िता के पिता ने ममता बनर्जी की उस टिप्पणी पर नाराजगी जताई थी जिसमें मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया था कि लड़की रात में बाहर क्यों गई थी? इसके जवाब में पिता ने कहा था, “ऐसा लगता है कि बंगाल में औरंगज़ेब का शासन चल रहा है। मैं अपनी बेटी को ओडिशा वापस ले जाना चाहता हूं।
सीबीआई से जांच कराने मांग
दूसरे वर्ष की एमबीबीएस छात्रा ने आरोप लगाया था कि 10 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे वह एक पुरुष मित्र के साथ खाना लेने कॉलेज कैंपस से बाहर गई थी, जहां कुछ लोगों ने उसे जंगल की ओर खींचकर सामूहिक दुष्कर्म किया। छात्रा के पुरुष सहपाठी को गिरफ्तार किया गया है, जो इस मामले में छठा आरोपी है। पुलिस का कहना है कि अब तक के सबूत बताते हैं कि घटना एक ही व्यक्ति द्वारा की गई, इसलिए मामला गैंगरेप नहीं बल्कि रेप का है।
pc- telegraphindia.com
You may also like
पत्नी की गैस की बीमारी से तंग आया डॉक्टर पति, शादी के 11 महीने बाद दे डाला जहरीला इंजेक्शन… मौत का राज खुला!
बिहार चुनाव : आम्रपाली दुबे ने कहा, 'मेरा वोट विकास के साथ'
'एक पेड़ मां के नाम' अभियान से जुड़े थलसेनाध्यक्ष और 32 देशों के सैन्य प्रमुख
छठ महापर्व पर स्वाति मिश्रा का नया गीत: मां-बेटे के रिश्ते की अनोखी कहानी
महागठबंधन में सीटों का बंटवारा अभी तक तय नहीं, एनडीए को होगा लाभ : रामदास अठावले