Joke 1:
पप्पू, डॉक्टर से डॉक्टर से :– क्या आप बिना दर्द किये भी दाँत
निकाल लेते हो ?
डॉक्टर :– नही तो !
पप्पू :– मै निकाल लेता हूँ !
डॉक्टर :– कैसे ?
पप्पू :– ही ही ही ही ही ही हा हा।
Joke 2:
अंग्रेज को मच्छर काट रहे थे
उसने सारी लाइट बंद कर दी
तभी रूम में जुगनू आ गया
अंग्रेज़ • O my
G o d ! ! ! इंडिया
का मच्छर इतना एडवांस है,
साला टॉर्च लेकर ढूँढ
रहा है।

Joke 3:
पति पत्नी और आशिक –
एक औरत अपने आशिक के साथ घूम रही थी ….
और वो आशिक को पीटने लगा…
उतने में उसके पति ने देख लिया
औरत: मार साले को…
खुदकी बीवी को घुमाता नहीं,
और दूसरों की बीवी को घुमाने ले जाता है…
ये सुनकर आशिक को गुस्सा आ गया,
और अब वो उसके पति को पीटने लगा…
औरत : मार साले को…
ना खुद घुमाने ले जाता है,
और ना दूसरो को घुमाने देता है…।
Joke 4:
बच्चा: मम्मी मुझे छोटा भाई चाहिए
मम्मी: तेरे पापा दुबई में है, उन्हें आने दे
फिर इस बारे में सोचेंगें
बच्चा: क्यों न पापा को सप्राइज़ दे ??
मम्मी: चुप हो जा कमीने, तू वैसे भी पापा
के लिए सप्राइज़ है, अब और नहीं।

Joke 5:
एक बार सरदार जी गाड़ी में अपने
जिगरी मित्रों के साथ पिकनिक पर जा रहे थे।
र स्टेयरिंग सरदार जी के हाथ में था। गाड़ी के सामने के
काँच से मित्रों को कुछ भी दिखाई नहीं दे
रहा था।
लेकिन सरदार जी सड़क के तमाम गड्ढे बचाते हुए
बड़ी सफाई से गाडी चला रहे थे। मित्रों ने हैरान।
होकर पूछा—“अरे यार, सामने काँच से कुछ भी साफ़
नजर नहीं आ रहा। फिर भी गाड़ी इतनी परफेक्ट
कैसे चला रहे हो ? “
सरदार जी ” क्या बताऊँ यारों ? अपनी भूलने की
आदत के कारण अब तक मेरे 1760 चश्मे गुम चुके
हैं। “
मित्र—” अबे हम ड्राइविंग के बारे में पूछ रहे हैं। “
सरदार- “सालों, वही तो बता रहा हूँ यारों, चश्मे
बनवा बनवा कर मैं हैरान परेशान हो गया तब ….
गाड़ी का काँच ही चश्मे के नंबर वाला बनवाकर गाड़ी
में लगवा लिया।
You may also like
मणिपुर में बँटी हुई बस्तियों के बीच बने 'बफ़र ज़ोन', आशंकाओं के बीच घर-वापसी की धुंधलाती उम्मीद: ग्राउंड रिपोर्ट
IND vs WI 2025 2nd Test, Day 4: 2-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करने के लिए भारत को आखिरी दिन 58 रनों की जरुरत
8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह!
EPFO EEC 2025 सरकार का बड़ा फैसला: कर्मचारियों का PF हिस्सा माफ, Employers को सिर्फ ₹100 Penalty!
अब टोल प्लाॉजा पर नहीं लगेंगे ब्रेक, Jio Payments Bank को MLFF प्रोजेक्ट