Next Story
Newszop

Hera Pheri 3: अक्षय ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ का नोटिस, जाने क्यों मांग रहे खिलाड़ी कुमार हर्जाना

Send Push

इंटरनेट डेस्क। जब से हेरा-फेरी 3 की बात चली हैं तब से इस फिल्म के चाहने वालों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। हालांकि परेश रावल के फिल्म छोड़ने की वजह से फैन्स परेशान हैं। खबरें यह भी हैं की अब अक्षय कुमार परेश रावल को लीगल नोटिस भेजकर 25 करोड़ हर्जाने की मांग की है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब इस बारे में डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बात की है। हेरा फेरी 3 के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है। अक्षय ने फिल्म को अचानक छोड़ने और प्रोजेक्ट को खराब करने के लिए परेश पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा किया है।

इस बारे में पोर्टल संग बातचीत के दौरान डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अक्षय के कदम को सही भी बताया। प्रियदर्शन का कहना है कि अक्षय कुमार को ये कदम उठाने का हक है, क्योंकि उनका पैसा फिल्म में लगा है। इतना ही नहीं, अक्षय ने प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से पिक्चर के राइट्स भी खरीद लिए थे।

pc- boltahindustan.in

Loving Newspoint? Download the app now