इंटरनेट डेस्क। कार्तिक मास चल रहा हैं और यह महिना हिंदू धर्म में बहुत बड़ा महत्व रखता है। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोपाष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर पत्नी के साथ गौ माता की पूजा-अर्चना की। उन्होंने गौ सेवा और आराधना को भारतीय संस्कृति की मूल आत्मा बताते हुए प्रदेश की सुख, समृद्धि और जन-जन के कल्याण की मंगलकामना की।
सोशल मीडिया पर लिखा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि सर्वसुखदायिनी गौ माता की आराधना के पावन पर्व गोपाष्टमी पर मुख्यमंत्री निवास पर सपत्नीक गौ माता के विधिवत दर्शन-पूजन कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और जन-जन के कल्याण की प्रार्थना की।
मांग्यावास गोशाला जाएंगे सीएम 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज मांग्यावास गोशाला पहुंचेंगे, वहां भी परंपरागत रूप से गौ पूजा करेंगे और गोशाला में चल रहे गौसेवा कार्यों का अवलोकन भी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और गौसेवा से जुड़े कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री गोपाष्टमी के इस पावन अवसर पर केसर अर्पण कर गौ माता की आराधना करेंगे और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।
pc- x.com
You may also like
 - (अपडेट) मप्र ने देश में पहली बार पीपीपी मोड पर की चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना की पहल
 - राज्य सरकार जीवों के संरक्षण के लिए है संकल्पबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
 - ट्रेनˈ में खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म﹒
 - नाˈ कोई डिग्री ना कोई स्किल फिर भी कंपनी हर युवक-युवती को देती थी 10 लाख रुपये! वजह जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश﹒
 - डेडˈ बॉडी से निकला स्पर्म और लड़की हो गयी प्रेग्नेंट, जानिए पूरी ख़बर…﹒




