अगली ख़बर
Newszop

T-20 World Cup 2026: नामीबिया और जिम्बाब्वे की टीमों ने टी20 वर्ल्डकप के लिए किया क्वालीफाई

Send Push

इंटरने डेस्क। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए कुल 17 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। इनमें जिम्बाब्वे और नामीबिया भी शामिल है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी।

जानकारी के अनुसार साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 में जगह बनाने वाली टीमें, इस इवेंट के लिए पहली ही क्वालीफाई हो गईं थी। वहीं, कुछ को रैंकिंग के आधार पर क्वालिफिकेशन मिल गया। इसके अलावा बाकी टीमों का फैसला क्षेत्रीय क्वालीफाई राउंड से होना है। अफ्रीका रीजनल क्वालिफिकेशन से टॉप-2 टीमों को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिलनी थी। इसमें टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में नामीबिया की टीम ने तांजानिया को 63 रनों से हराकर मेगा इवेंट का टिकट हासिल कर लिया है।

वहीं, दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की टीम ने क्वालिफिकेशन राउंड में केन्या को एकतरफा 7 विकेट से मात दी और सीधे फाइनल में जगह बनाने के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।

pc-

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें