इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम बदल रहा हैं बारिश का दौर थम चुका हैं और सर्दी का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि सर्दी ज्यादा तेज नहीं हैं, लेकिन सुबह शाम की सर्दी शुरू हो चुकी है। वैसे मौसम ने अचानक करवट बदली है, राजस्थान के अधिकांश जिलों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी व गिरावट दर्ज हो रही है, जयपुर मौसम विभाग की माने तो उत्तर से आने वाली हवाएं कमजोर होने और पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राज्य में दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी।
दीपावली पर मौसम रहेगा साफ
दीपावली तक मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने से धूप की तपिश भी बढ़ने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान में बढ़ोतरी के साथ मौसम साफ रहा। राजस्थान में पिछले 5 दिनों से किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई, जिसके बाद से ही लगातार दिन के तापमान में रात के मुकाबले तेजी से बढ़ोतरी दर्ज हुई है, दिन में भले ही तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा हो, लेकिन रात के न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।
सुबह-शाम चलेगा गुलाबी सर्दी का दौर
राजस्थान में अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह तक रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होगी, जिसके चलते सुबह और रात में ठंड का असर बढ़ेगा, वहीं दिन में हल्की गर्मी का प्रभाव रहेगा, फिलहाल राजस्थान में उत्तर हवाओं के प्रभाव से अधिकांश भागों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से 1-4 डिग्री नीचे तापमान में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। राजस्थान में मानसून की विदाई के साथ ही जयपुर सहित सभी जिलों में तापमान में सुबह-शाम गिरावट और बढ़ोतरी में परिवर्तन हो रहा है।
pc- d bhaskar
You may also like
आर्यन खान को 'कोई मिल गया' बहुत पसंद है : अभिनेता रजत बेदी
FASTag में ₹1000 का मुफ्त रिचार्ज चाहिए? तो NHAI का ये चैलेंज कर लें पूरा, जानें कैसे
दूध मंडी शास्त्री नगर में आधा दर्जन प्रतिष्ठानों से लिए गए नमूने
स्कूली छात्राओं को स्तन कैंसर के प्रति किया जागरूक
बिहार में चल रही राहुल गांधी की सुनामी, बनेगी महागठबंधन की सरकार: अजय राय