इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। गुढ़ा ने ईडी द्वारा पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए पूर्व मंत्री महेश जोशी को छोटी मछली बताया है। इसके अलावा उन्होंने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए विधायक जय कृष्णा पटेल को लेकर भी बयान दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, इस घोटाले के असली मुजरिम तो पूर्व सीएम अशोक गहलोत हैं, मेरे पास अशोक गहलोत के खिलाफ तमाम सबूत हैं, जांच एजेंसी ईडी अगर चाहेगी तो वह तमाम सबूत देने को तैयार हूं। ईडी ने इंट्रेस्ट नहीं लिया तो मैं सभी सबूतों को सार्वजनिक कर दूंगा।
खबरों की माने तो उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा, जब अशोक गहलोत सीएम थे तो उनकी मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता था, जल जीवन विभाग के मंत्री महेश जोशी उनके बेहद करीबियों में थे, ऐसे में उनकी सहमति के बिना घोटाला होना संभव ही नहीं है।
pc- thelallantop.com
You may also like
सेलिना जेटली ने 'उम्रवाद' को दी खुली चुनौती, कहा- 'मैं अपना रास्ता खुद बनाऊंगी'
कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ जो नीतीश कुमार को हाईजैक कर सके: तरुण चुघ
योगी सरकार की बड़ी पहल, सस्ती दरों पर बिजली खरीदेगा उत्तर प्रदेश
विज़्हिंजम: डीप वॉटर पोर्ट भारत के लिए इतना ख़ास क्यों और क्या है चुनौती?
काशी दर्शन को आए महाराष्ट्र के श्रद्धालु की गंगा में डूबने से मौत