Joke 1:
पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है।
पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा?
पति- मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे।
पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया?
पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है।
अलादीन और पति दोनों गायब हैं.......
Joke 2:
पति - शादी के समय सात फेरे लेते वक्त तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि,
मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी।
पत्नी - तो क्या इतने लोगो के सामने तुमसे बहस करती।

Joke 3:
विदेश यात्रा से लौटकर आये संता ने अपनी बीवी से पूछा- क्या मैं विदेशी जैसा दिखता हूं?
बीवी- नहीं तो
संता- तो फिर लन्दन में एक औरत क्यों पूछ रही थी कि मैं विदेशी हूं
Joke 4:
पत्नी : बाजार से, दूध का 1 पैकेट ले आओ। हां, अगर नींबू दिखें, तो 6 ले आना..।
पति, 6 पैकट दूध ले आया..
पत्नी : 6 पैकेट दूध.. ?
पति : हां 6 पैकेट लाया हूं, क्योंकि बाजार में नींबू दिख गए थे..
अब बताओ पति कहां गलत है ? विश्वास न हो, तो दोबारा पढ लो..

Joke 5:
पत्नी जी ने बड़े प्यार से कहा कि आइये आपके सर पर तेल लगा देती हूं
.
पति की खुशी का ठिकाना न रहा और खुशी खुशी बैठ गए ।
.
हद तो तब हो गयी जब वो सर पर तेल डालकर चली गयी और दूसरे काम में लग गयी
.
पति ने पूछा कि "ये क्या है ? जल्दी से आओ न , तेल टपक रहा है "
.
पत्नी जी का सनसनाता जवाब सुनकर पति बेहोश है
.
''आज शनिवार है, पंडित जी ने बताया है कि शादी के दिन से ही तुम पर शनि चढ़ा हुआ है ! अपने प्रिय देवता पर तेल चढ़ाओ।''
.
अब तुम्हीं मेरे मंदिर , तुम्ही मेरी पूजा , तुम्हीं देवता हो,... वाला गाना याद आ गया ?? बस !!!! चढ़ा दिया !!!
पति मन में बोला : अच्छा हुआ कि नारियल 🎃फोड़ने का नहीं बोला ....
You may also like
नोएडा में खत्म होने वाली है पानी वाली समस्या! 3 हफ्ते के बाद शहर में चालू होगी गंगाजल सप्लाई, जानिए
Bihar Election 2025: अश्लील गीतों के आरोप पर RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने दिया जवाब
जगदीशपुर विधानसभा सीट : वीर कुंवर सिंह की धरती पर फिर सियासी संग्राम, राजद-जदयू में कौन मारेगा बाजी?
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की नजर है इन दो धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने पर! बड़ी अपडेट आई सामने
नाले से आ रही थी जोरदार बदबू, युवकों ने खोला बोरा तो निकल गई चीख; लापता बुजुर्ग की थी बॉडी