इंटरनेट डेस्क। भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने खबर लिखे जाने तक 44 रन की बढ़त ले ली है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल ने सुर्खियां बटोरी हैं, कैम्पबेल ने फॉलोऑन खेलनी उतरी वेस्टइंडीज की टीम के लिए दूसरी पारी में शतक जड़ा, कैम्पबेल ने 12 चौके और तीन छक्के की मदद से 199 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन बनाए।
बता दें कि जॉन कैम्पबेल के टेस्ट करियर का ये पहला शतक रहा, कैम्पबेल ने शतकीय पारी खेलकर कुछ खास रिकॉर्ड बनाए। लगभग 23 साल बाद वेस्टइंडीज के किसी सलामी बल्लेबाज ने भारतीय टीम के खिलाफ भारत में टेस्ट शतक जड़ा है। इससे पहले नवंबर 2002 में वेवेल हिंड्स ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 100 रनों की इनिंग्स खेली थी।
देखा जाए तो जून 2006 के बाद भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के किसी बल्लेबाज का ये पहला टेस्ट शतक रहा. तब डैरेन गंगा ने बासेटेरे टेस्ट में 135 रनों की पारी खेली थी, खास बात यह भी है कि मार्च 2023 के बाद वेस्टइंडीज की ओर से पहली बार किसी सलामी बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी खेली है।
You may also like
केबीसी के 10 साल के कंटेस्टेंट की 'बदतमीजी' पर भड़कीं रानी चटर्जी, कहा- ये हमारी आने वाली जनरेशन है?
बुधवार का व्रत: ऐसे करें भगवान गणेश और बुध देव की पूजा, दूर होंगे दोष, हर मनोकामना होगी पूरी
आईएमडी अलर्ट: चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
'मैं रो कर उनसे बेटी के लिए गुहार लगा रहा था', पवन सिंह के ससुर बोले- ज्योति ने तपस्या की, वैसी आपको नहीं मिलेगी
गुड़गांव: एक दिन में टूटी 6 करोड़ रुपये से बनाई गई सड़क, नगर निगम ने ठेकेदार को ठोका 57 लाख रुपये जुर्माना