इंटरनेट डेस्क। आपने भी देखा होगा की कई घरों में लोग कछुए की मूर्ति रखते हैं, कई लोग हाथ में कछुए की अंगूठी ही पहने रहते है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि इसका कारण क्या है। तो आपकों बता दें कि यह वास्तु से जुड़ा हुआ एक उपाय हैं जो आपके लिए काम का साबित हो सकता है। माना जाता है कि जिस घर में वास्तु शास्त्र के नियमों का ध्यान रखा जाता है, वहां हमेशा सुख-समृद्धि का माहौल बना रहता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह अपने घर में कछुए की मूर्ति रख सकते हैं, जिससे आपको लाभ होगा।
मिलते हैं ये फायदे
वास्तु शास्त्र में माना गया है कि घर में कछुए की मूर्ति रखने से धन-समृद्धि और सौभाग्य का आगमन होता है। साथ ही इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी बढ़ता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है। इतना ही नहीं वास्तु के अनुसार, घर में कछुए की मूर्ति रखने से वास्तु दोष भी दूर होते है।
किस दिशा में रखें
कछुए की मूर्ति को हमेशा घर की उत्तर या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। इससे आपको अच्छे परिणाम मिलने लगते हैं। इस दिशा में पीतल, सोना या फिर चांदी से बनी कछुए की मूर्ति रखना शुभ माना जाता है।
pc- moneycontrol.com
You may also like
सन्त रामपाल जी के अनुयायियों ने मचाया धमाल, खेल टूर्नामेंट्स पर संकट!
केरल: एक पिता का आरोप, 'पुलिस ने मेरे बेटे को लाठियों से बुरी तरह पीटा, महीनों बाद भी सुनवाई नहीं'
पति की जॉब` गई तो पड़े खाने-पीने के लाले फिर कार में खोला ढाबा अब रोज भरती है कई लोगों का पेट
Google AI Feature : अब अंग्रेजी नहीं बनेगी रुकावट ,Google का ये नया जादुई बटन आपकी पूरी स्क्रीन को कर देगा हिंदी में
एकता कपूर कलयुग` की मीरा हैं 49 की होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी