इंटरनेट डेस्क। आपने हुमा कुरैशी स्टारर पॉप्युलर पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज महारानी देखी हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां सीरीज का चौथा सीजन ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सीरीज में उन्होंने रानी भारती का जानदार किरदार निभाया है, जिन्हें पॉलिटिक्स में उतरने से पहले इस बारे में कुछ भी नहीं पता था।
अब एक बार फिर वो अपने इस दमदार रोल से ओटीटी पर धूम मचाने के लिए जल्द ही उतर रही हैं। महारानी 4 के ट्रेलर के साथ ही गुरुवार को मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज डेट भी अनाउंसमेंट की है। ये सीरीज सोनी लिव पर 7 नवंबर को रिलीज होगी।
इस सीजन में कहानी बिहार की सीमाओं को पार करते हुए अब दिल्ली की राजनीति में कदम रखती है। रानी भारती के रोल में हुमा कुरैशी अपने इस किरदार से न सिर्फ बिहार में बल्कि पूरे देश की राजनीति की दुनिया में तहलका मचाने जा रही हैं।
pc- iforher.com
You may also like
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "चीन का रवैया शत्रुतापूर्ण, अब क़दम उठाने होंगे"
23.56 लाख की ठगी के संगठित गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इन` 5 देसी दानों में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है
'4 करोड़ मेरी सेलिब्रिटी फीस थी', 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी की सफाई
पश्चिम बंगाल : पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के पास पिस्तौल के साथ एक शिक्षक को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद छोड़ा