इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्वी जिलों में बारिश से हाहाकार मचा हैं, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, करोली, दौसा,टोंक में बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। जयपुर में भी दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। रविवार को दोपहर तक लगातार बारिश होती रही। जिसके कारण भाकरोटा, चाकसू में हालात बिगड़ गए और आस पास के गांवों का संपर्क कट गया। मानसून के दोबारा एक्टिव होने के कारण पूरा प्रदेश बारिश से सराबोर हो रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने आज 25 अगस्त को 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
6 लोगों की मौत
बता दें कि प्रदेश भर में बारिश की चेतावनी के कारण करीब 19 जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। झमाझम बारिश के कारण सड़कें-गलियां सब तालाब बन गए हैं। 2 दिन के अंदर 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है। मौसम केंद्र जयपुर की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, 25 अगस्त सोमवार को जयपुर, जोधपुर और उदयपुर समेत दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों के अलर्ट जारी
आज 25 अगस्त को मौसम विभाग ने अलवर, दौसा, चूरू, नागौर, टोंक, भरतपुर, सवाई माधोपुर, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा, धौलपुर, करौली, बाड़मेर, पाली और जालौर जिले में भारी से अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बीते रविवार को नागौर, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर, झालावाड़ में जमकर बादल बरसे। दौसा में भी भीषण बारिश से हाहाकार मच गया, निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
pc- hindustan
You may also like
मकड़ी खुद अपने जाल में क्यों नहीं फंसती, सिर्फ कीड़े ही क्योंˈ फंसते हैं? जाने राज इसका
खिलाड़ी के लिए अनुशासन और धैर्य बेहद जरूरी : रोहित शर्मा
ग्रेटर निगम ने मानसरोवर जोन में किए सात अवैध निर्माण सीज
रिम्स के बनने से राजस्थान मेडिकल टूरिज्म और उन्नत चिकित्सा सेवाओं में बन जाएगा अग्रणी
उदयपुर में निजी बस की चपेट में आया मासूम, दर्दनाक मौत