इंटरनेट डेस्क। गुरुवार का दिन भगवान नारायण यानी विष्णु जी को समर्पित है। आज विधिवत लक्ष्मीनारायण की पूजा करने से सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है। इतना ही नहीं अगर आप आज के दिन कुछ विशेष उपाय करते हैं तो आपको कई तरह के लाभ भी होते है। तो जानते हैं आज उनके बारे में।
गुरुवार के दिन जरूर करें ये उपाय
आज सफेद चंदन को घिसकर उसका पेस्ट बनाएं और उस चंदन के पेस्ट से परिवार के सब लोगों के माथे पर चंदन का टीका लगाएं।
अगर आप नौकरी में अपना मनचाहा प्रमोशन कराना चाहते हैं तो आज बाजार से सिंघाड़े का आटा लेकर आएं और घर लाकर उसकी रोटियां बनाएं। जब रोटियां बन जाए तो उन पर दो मूली रखकर मंदिर या किसी धर्मस्थल पर दान कर दें।
अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ दिनों से परेशान चल रहे हैं तो आज घर के सब सदस्यों को एक-एक कच्चा नारियल दें और 10 मिनट बाद उनसे वो नारियल वापस ले लें। अब उन सारे नारियल को अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रार्थना करते हुए किसी बहते जल के स्त्रोत में प्रवाहित कर दें।
अगर आप अपने बच्चों के कार्यों की सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो थोड़ी-सी मसूर की दाल लें और साथ ही एक रूपये का सिक्का लें। अब मसूर की दाल को सिक्के समेत एक सफेद रंग के कपड़े में बांध दें और उसको अपने बच्चे के हाथ से स्पर्श कराएं। इस प्रकार बच्चे के हाथ से उस पोटली को स्पर्श कराने के बाद उसे किसी सफाई करने वाले को दे दें।
pc- navodayatimes.in
You may also like
एक ऐसी महिला जिसके पास है दो` योनि, पिरियड्स और सेक्स लाइफ को लेकर खोले कई राज
हमास और इजराइल ने वार्ता के पहले दौर में सकारात्मक रुख अपनाया
'दैवी आदेश पर किया था काम' — CJI गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर का चौंकाने वाला बयान
भारत में सिर्फ Tata Nexon में मिलती है ये सुविधा, महिंद्रा-हुंडई की गाड़ियां भी रहती हैं पीछे
आपकी जीभ इस तरह देती है हार्ट` फेलियर के संकेत, जानें कैसे जीभ का रंग देता है हार्ट हेल्थ की जानकारी