इंटरनेट डेस्क। हिंदू धर्म में पितृपक्ष का बड़ा महत्व हैं, अब पितृपक्ष के समाप्त होने का समय भी पास आ चुका है। वैसे पितृपक्ष में सर्वपितृ अमावस्या को बेहद खास माना जाता है, हर साल आश्विन माह की अमावस्या तिथि को सर्वपितृ अमावस्या पड़ती है, साल 2025 में यह अमावस्या तिथि 21 सितंबर, रविवार के दिन पड़ रही है। सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध का अंतिम दिन होता है, इस दिन पितरों को विदाई दी जाती है।
कब होगी तिथि की शुरूआत
सर्वपितृ अमावस्या तिथि की शुरुआत 20 सितंबर की रात 12 बजकर 16 मिनट से होगी और इसका समापन 21 सितंबर की रात 1 बजकर 23 मिनट पर होगा, इस अवधि में आप पितरों का श्राद्ध और पिंडदान कर सकते हैं, यह समय पितरों की स्मृति में किए जाने वाले श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान के लिए बेहद शुभ माना गया है।
श्राद्ध करने का शुभ समय
कुतुप मुहूर्त सुबह 11.50 से दोपहर 12.38 तक
रौहिण मुहूर्त दोपहर 12.38 से 01.27 तक
अपराह्न काल दोपहर 01.27 से 03.53 तक
महत्व
सर्वपितृ अमावस्या के दिन उन पितरों का श्राद्ध किया जाता है जिनकी मृत्यु तिथि याद नहीं होती, इस दिन सभी भूले-बिसरे पितरों को याद कर तर्पण किया जाता है, परंपरा के अनुसार इस दिन भोजन बनाकर उसे कौवे, गाय और कुत्ते को अर्पित किया जाता है।
pc- parbhat khabar
You may also like
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक
कपसेठी में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
जीएसटी दरों में कमी से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी : प्रकाश पाल
दिवाली पर घर की सफाई के लिए 10 आसान और प्रभावी टिप्स