सोशल मीडिया पर आए दिन कई रील्स वायरल होती रहती है। कई रील्स ऐसी होती है जिन्हे देख हमारे होश उड़ जाते हैं। अब एक ऐसी ही रील वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी एक पल के लिए जरूर हैरान रह जाएंगे।। बाहर से झोपडी दिखने वाले घर के अंदर का किचन देख कर आप हैरान रह जाएंगे।
आज कल सभी मॉडर्न किचन चाहते हैं। चाहे शहर हो या गाँव सभी चाहते हैं कि उनका किचन मॉडर्न हो। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है ये वीडियो जहां कच्चे घर में इस तरीके से किचन बनाया गया है, जिसे देख कर आपको हैरानी होगी।
यहां देखिए वीडियो
View this post on InstagramA post shared by Dream Homes Biaora (construction & Consultancy) (@dreamhomesbiaora)
वीडियो में देखा जा सकता है कि घर कच्चा है जो खपरे और बांस की बल्लियों पर टिका नजर आ रहा है। दिखने में ये बिलकुल नॉर्मल झोपडी जैसा है लेकिन अगर आप किचन के अंदर घुसते हैं तो आपको एक मॉर्डन किचन नजर आ आएगा। यहाँ टाइल्स लगी है और घर में वो सारी चीजें मौजूद और इस तरीके से रखी गई है जैसे शहरों में किचन के सामान को रखा जाता है।
इस वीडियो को इंस्टा पर dreamhomesbiaora नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि जितने में शहर वालो के मकान होते है उतने एरिया में सिर्फ किचन है। वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि भाईसाहब ये डिमांड पक्का घर की नई बहू ने की होगी।
You may also like
राजस्थान ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा: स्मार्टवॉच से नकल करते इंजीनियरिंग छात्र को पुलिस ने पकड़ा
5 कारण क्यों सुपर-4 में टीम इंडिया को पाकिस्तान से सचेत रहने की जरूरत, पहले भी हो चूका है नुकसान
ठेले पर गोलगप्पे खा रही थी DGP के ड्राइवर की पत्नी, पलक झपकते ही हो गया 'खेल', लग गया लाखों का चूना
पश्चिम बंगाल, झारखंड और फिर बिहार, बीजेपी को उम्मीद उसका यह मुद्दा करेगा फिर कमाल
गाजियाबाद: वेव सिटी इलाके में NH पर बड़ा हादसा, स्कूटी सवार महिला कॉन्स्टेबल को ट्रक ने कुचला, दिखा भयावह मंजर