जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक बार फिर से राजस्थान आ रहे हैं। आज वह बांसवाड़ा से प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगातें देंगे। खबरो के अनुसार, पीएम मोदी आज राजस्थान में करीब 1.8 लाख करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे।
इसी के तहत पीएम मोदी 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे। वह जोधपुर-बीकानेर एवं उदयपुर से नई ट्रेनों की शुरुआत करेंगे। वहीं प्रदेश के 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। वह आज दोपहर में बांसवाड़ा से प्रदेश के लोगों का दिवाली से पहले बड़ी सौगातें देंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को बांसवाड़ा के नापला में पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। सीएम भजनलाल ने नापला में हेलिपैड, सभा स्थल सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया।
सीएम भजनलाल ने ली जनसभा में आमजन के बैठने की तैयारियों की जानकारी
सीएम भजनलाल ने पेयजल, पार्किंग व्यवस्था एवं जनसभा में आमजन के बैठने की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही, पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद को लेकर की गई तैयारियों को भी देखा।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कार्यक्रम स्थल पर ही अधिकारियों की बैठक लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद मदन राठौड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण प्रवीण गुप्ता सहित संभागीय व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
PC:jansatta,dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Rahul Gandhi: विपक्ष के नेता राहुल गांधी चार देशों की यात्रा पर, इन लोगों से होगी मुलाकात
JIO और Airtel को पछाड़ा! इस कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान, मिलेगा 2.5GB डेटा और ढेर सारे फायदे
बोनस की मांग में श्रमिकों का प्रदर्शन, 20 घंटे से सड़क जाम
HDFC बैंक को तगड़ा झटका! इस मुस्लिम देश ने लिया सख्त एक्शन
बांग्लादेश में मंदिरों पर हमलों के बीच हिंदुओं की मांग, 'हमारे धार्मिक स्थलों को सालभर मुहैया कराई जाए सुरक्षा'