Next Story
Newszop

शर्मनाक : ठंडे पानी पानी लालच देकर 4 साल की बच्ची का यौन शोषण, गिरफ्तार हुआ आरोपी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। देश में छोटे बच्चों के साथ अपराध के बढ़ते मामले परेशान करने वाले हैं। ऐसा ही एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला माया नगरी मुंबई से सामने आया है। यहां एक 55 साल के व्यक्ति पर 4 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस में दर्ज की गई FIR के अनुसार आरोपी व्यक्ति पीड़िता के घर के बगल में ही रहता था और अक्सर उससे बातचीत किया करता था। इस दुष्कर्म को करने के बाद आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी तक दे डाली लेकिन बाद में बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए अपने परिवार के लोगों को सारी सच्चाई बता दी।

ठंडा पानी पिलाने का दिया लालच

पीड़िता ने अपने माता-पिता को बताया कि गर्मी में उसे बहुत तेज प्यास लग रही थी और तभी पड़ोस वाले अंकल ने उसे कहा कि वह उसे फ्रिज का ठंडा पानी पिलायेगा। ठंडे पानी के लालच में बच्ची आरोपी के साथ चली गई और जहां उसने उसके साथ गलत हरकतें करनी शुरू कर दी। विनीता और परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

परिजनों को ऐसे हुआ शक

आरोपी की धमकी के बाद पीड़िता ने अपने घर वालों को तुरंत कुछ भी नहीं बताया और डरी सहमी रहने लगी। व्यवहार में आए बदलाव को देखकर परिवार वालों को शक हुआ और जब मां ने प्यार से बच्ची से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई सामने रख दी। इसके बाद गुस्से में आकर परिवार वालों ने तुरंत थाने जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया।

PC : BBC

Loving Newspoint? Download the app now