जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस सबंध में आज एक्स के माध्यम से बड़ी बात कही है। अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक से एक शानदार प्रोजेक्ट बनाए। राजीव गांधी फिनटेक इंस्टिट्यूट, गांधी वाटिका म्यूजियम, कांस्टिट्यूशन क्लब, आईपीडी टॉवर, महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज, 310 नए कॉलेज, 5 से अधिक विश्वविद्यालय जैसे संस्थान बनाए। हमारी इन संस्थाओं की चर्चा पूरे देश में है।
यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा सरकार ने इन संस्थानों का या तो काम धीमा कर दिया या काम पूरा होने के बाद भी इन्हें उपयोग में लेना शुरू नहीं किया। ये प्रोजेक्ट हमारे कोई व्यक्तिगत काम नहीं हैं बल्कि प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस सरकार का योगदान है। पता नहीं भाजपा सरकार प्रदेश के भविष्य को लेकर क्यों गंभीर नहीं है।
कांस्टिट्यूशन क्लब को लेकर कांग्रेस सरकार की सोच थी कि एक ऐसा स्थान बने जहां राजनेता, बुद्धिजीवी, पत्रकार, साहित्यकार, ज्युडीशियरी, ब्यूरोक्रेसी सहित सभी वर्गों के लोग बैठकर सकारात्मक एवं रचनात्मक चर्चाएं करें परन्तु अभी तक इसकी सदस्यता भी पूरी तरह शुरू नहीं की गई है।
इसी प्रकार गांधी वाटिका म्यूजियम के माध्यम से नई पीढ़ी तक गांधी को पहुंचाया जाए परन्तु इसकी कोई कार्ययोजना भाजपा सरकार ने नहीं बनाई। इतने सरकारी विज्ञापन दिए गए पर गांधी वाटिका म्यूजियम के लिए कोई विज्ञापन तक नहीं दिया गया। न ही स्कूल के बच्चों को यहां लाने के लिए कोई आदेश जारी किया गया।
महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज में गवर्नेंस और सोशल साइंसेज के नए कोर्सेज चलते जिनके लिए अभी विद्यार्थियों को दूसरे प्रदेशों या देशों में जाना पड़ता है। पूरी इमारत बनने, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज सहित अन्य संस्थानों से जरूरी एमओयू आदि होने के बाद भी यह संस्थान नई इमारत में शुरू नहीं हुआ है। हर संस्थान की लगभग यही कहानी है। भाजपा की सोच राजस्थान को बीमारू प्रदेश बनाने की लगती है अन्यथा कोई भी प्रगतिशील सरकार ऐसी सोच नहीं रखेगी।
PC:hindi.opindi
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

कब तक ठीक होगी दिल्ली एयरपोर्ट की गड़बड़ी? आ गया सरकार का अपडेट, 800 उड़ानों में देरी

पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट में नहीं होगा कोई बदलाव, शिक्षा मंत्रालय ने मानी छात्रों की मांग

Rohit Sharma का मस्त 'शॉक-पेन' प्रैंक! धवल कुलकर्णी बने हिटमैन का शिकार; VIDEO वायरल

Shweta Sharma Sexy Video : श्वेता शर्मा के हॉट झटकों झटकों पर फ़िदा हुए फैंस, सेक्सी वीडियो हुआ वायरल

काशी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, 8 नवंबर को देश को 4 वंदे भारत ट्रेनों की देंगे सौगात





