जयपुर। पीएम मोदी के जन्मदिन पर भजनलाल सरकार ने सीकर के लोगों को बड़ी सौगात दी है। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को नगर परिषद सीकर क्षेत्र में वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 80 करोड़ रुपए लागत के 145 नाला—नाली निर्माण और मरम्मत कार्यों व 124.10 लाख रूपए की लागत के सामुदायिक शौचालयों के कार्यों का लोकार्पण किया। झाबर सिंह खर्रा ने सीकर जिले में शहरी सेवा शिविरों का भव्य शुभारंभ फीता काटकर किया। इस दौरान श्री खर्रा ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर अवलोकन किया।
खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की जन कल्याणकारी एवं दूरगामी सोच को साकार करने के लिए 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक शहरों एवं गांवों में सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों से आमजन को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा, वहीं विभिन्न समस्याओं तथा लम्बित कार्यों का निस्तारण भी मौके पर होगा।
नगर परिषद, नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देशित किया
राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस दौरान नगर परिषद, नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने—अपने क्षेत्र में भ्रमण कर जनप्रतिनिधियों और आम जनता से जानकारी लेकर आवश्यक कार्य जैसे कहीं सफाई की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, कई सड़क टूटी हुई है, कही पर रोशनी की व्यवस्था नहीं हैं, नालियां टूटी हुई है उन सभी को सूचीबद्ध कर इस अभियान के दौरान उनका समाधान करने का प्रयास करें
इन्हें मिले चेक
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों कंवरी देवी, सविता राठी, प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 में लाभार्थी कालूराम, सरिता, मनोहर सपेरा को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त की सहायता राशि, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत पुष्पा देवी, बरजी देवी, लक्ष्मी देवी, इदरीश, चंदा को चेक भी वितरित किए।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
IRE vs ENG 3rd T20: आयरलैंड की लड़खड़ाती पारी को गैरेथ डेलानी ने संभाला, इंग्लैंड के सामने रखा 155 रनों का लक्ष्य
बम्पर खुशखबरी! नवरात्रि के पहले दिन करें ये खास उपाय, रात तक बदल जाएगी किस्मत
Asia Cup 2025, Super 4: टॉस जीतकर भारत ने किया गेंदबाजी का फैसला, टीम में हुए 2 बदलाव
झाड़ोल पुलिस की कार्रवाई : म्यूल अकाउंट नेटवर्क के खिलाफ अभियुक्त गिरफ्तार
Boycott भारत-पाक क्रिकेट मैच... पहले टीवी तोड़ी, अब बीच सड़क पर किया ऐसा काम, मुस्लिम युवक का अनोखा विरोध